LOADING...
आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' सेंसर बोर्ड में अटकी, अपनी जिद पर अड़े अभिनेता 
'सितारे जमीन पर' को लेकर अपनी जिद पर अड़े आमिर खान

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' सेंसर बोर्ड में अटकी, अपनी जिद पर अड़े अभिनेता 

Jun 14, 2025
07:33 pm

क्या है खबर?

आमिर खान इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। आमिर के प्रशंसकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है, जिसके चलते प्रशंसक निराश हो सकते हैं। दरअसल, फिल्म को लेकर निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के बीच ठन गई है। फिल्म का मामला सेंसर बोर्ड में जा अटका है।

हरी झंडी

फिल्म को अभी तक नहीं मिला बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट

'सितारे जमीन पर' को सेंसर बोर्ड ने पास नहीं किया है। फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इसी वजह से आमिर और CBFC के बीच तना-तनी हो गई है। बोर्ड कुछ चाहता है, लेकिन आमिर इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, निर्माताओं की तरफ से 'सितारे जमीन पर' को कुछ दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था, जहां से बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा था।

इनकार

फिल्म का एक भी सीन हटाने को तैयार नहीं आमिर

सेंसर बोर्ड ने 'सितारे जमीन पर' में 2 कट्स करने को कहे, लेकिन आमिर को लगता है कि ये फिल्म बगैर किसी कट के पास होनी चाहिए। आमिर और निर्देशक आरएस प्रसन्ना ने बहुत सोच-समझकर ये फिल्म बनाई है और उन्हें ऐसा लगता है कि कुछ सीन और डायलॉग जब किसी संदर्भ में दिखाए जाते हैं तो पूरी तरह से सही लगते हैं। आमिर बोर्ड के सुझाए गए बदलाव से नाखुश हैं और कोई कांट-छांट करने को तैयार नहीं हैं।

बाचती

सेंसर बोर्ड की जांच कमेटी से मुलाकात करेंगे आमिर

बोर्ड के सुझाए गए बदलावों को स्वीकार न करने की वजह से फिल्म को अभी तक कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला है। आमिर 16 जून को सेंसर बोर्ड की जांच कमेटी से फिर मुलाकात कर सकते हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिल्म को 16 जून तक सर्टिफिकेट मिल जाएगा और जब ये हो जाएगा, तब भारत में फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग भी खुल जाएगी, क्योंकि ये नियम है कि बिना सेंसर सर्टिफिकेट के सिनेमावाले टिकट नहीं बेच सकते।

परिणाम

क्या निकलेगा आमिर और CBFC की इस मुलाकात का नतीजा?

बीते कुछ महीनों में सेंसर बोर्ड को लेकर निर्माताओं ने शिकायतें ही दर्ज करवाई हैं। किसी ने कहा कि बोर्ड वाले फिल्म में इतने बदलाव करवाते हैं कि फिल्म का मकसद ही खत्म हो जाता है, वहीं कोई बोला कि बोर्ड के बतलाए बदलावों के बाद भी उन्हेंर सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा। आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' डाउन सिंड्राेम पर आधारित है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है।

जानकारी

ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने किया पास

'सितारे ज़मीन पर' को हाल ही में ब्रिटेन में ब्रिटिश सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है। वहां इसे 12A सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म 2 घंटे 35 मिनट की है। भारत में फिल्म को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी कर रही है।