
हनी सिंह कर रहे इंडस्ट्री में संघर्ष, बोले- पहले की तरह काम नहीं कर रहे गाने
क्या है खबर?
हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। रैपर के खिलाफ अपहरण और मारपीट की शिकायत दर्ज हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बयान जारी कर मानहानि का मुकदमा करने की बात कही थी।
इस सबके बीच रैपर ने खुलासा किया है कि वह इस समय इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि उनके गाने 10 साल पहले की तरह काम नहीं कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे उनसे पहले जैसी उम्मीद न करें।
बयान
पुराने गानों के आधार पर बिक रहे शो
बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान हनी ने कहा, "आज के समय में बहुत सारी समस्याएं हैं। मैं संघर्ष कर रहा हूं क्योंकि मेरे गाने पहले की तरह काम नहीं कर रहे।"
उन्होंने बताया कि भारत दौरे के लिए बुक माय शो ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उनके नए एल्बम की रिलीज का इंतजार ही नहीं किया।
उन्होंने कहा, "मुझे बताया गया कि पुराने गानों के आधार पर टिकट बेचे जा रहे हैं और सब कुछ बिक गया है।"
बयान
हर महीने नया गाना लेकर आएंगे हनी
हनी ने बताया कि अब वह कैसे बदलते समय के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करने वाले हैं।
उन्होंने कहा, "आज के समय में मेरे गाने काम नहीं करने का कारण यह है कि अब कंटेंट हमेशा के लिए नहीं रह गया और लोगों को अब हर दो से तीन हफ्ते में नया गाना चाहिए इसलिए मैं हर महीने एक नया गाना रिलीज करूंगा।"
रैपर ने कहा, "हर कोई अभी भी मेरे पुराने गानों पर ही झूम रहा है।"
बयान
मानसिक बीमारी पर भी की बात
हनी ने अपनी मानसिक बीमारी पर बात करते हुए कहा, "मैं वो सिपाही हूं, जिसे जख्म लगे हैं और वो उन्हें सूखने देता है, ठीक होने देता है फिर लड़ने लगता है। मैं अब हनी 3.0 के साथ इसलिए आ रहा हूं क्योंकि अभी मुझ पर गुरु की मेहर है। जून-जुलाई 2021 से मुझे लक्षण नहीं आ रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "मैंने एल्बम बना लिया है और अब परसो रायपुर में हमारा इंडिया टूर भी खत्म हो जाएगा।"
बयान
मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील
उन्होंने आगे लोगों से अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए कहा।
उन्होंने कहा, "मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम से ब्रेक लेना बिल्कुल ठीक है चाहे वह छोटा ब्रेक हो या बड़ा।"
उन्होंने कहा, "आप नौकरी करते हो या फिर अपना बिजनेस करते हो, ऐसे में सबसे पहले अपने काम से दूरी बनाओ। पैसा, रुतबा, नौकरी, बिजनेस सब वापस आ जाएगा, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य किसी भी हाल में समानांतर ठीक नहीं हो सकता।"
परिचय
हनी को इन गानों से मिली पहचान
हनी ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं। इनमें 'ब्लू आईज', 'चार बोतल वोदका', 'लूंगी डांस', 'दिल चोरी', 'लव डोज', 'देसी बीट' और 'हाई हिल्स' सहित कई गाने शामिल हैं।
हनी काफी समय तक इंडस्ट्री से दूर रहे थे और फिर उन्होंने 'मक्खना' एल्बम से दोबारा वापसी की थी, वहीं अब उनका गाना 'हनी 3.0' आया है।
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' में 'लेट्स डांस छोटू मोटू' भी बीते दिनों रिलीज हुआ है।