'किसी का भाई किसी की जान' रिव्यू: बेजान निकली 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज हो गई है। 'कभी ईद कभी दिवाली' नाम से शुरू हुई इस फिल्म को लेकर लगातार तरह-तरह के अपडेट्स आते रहते थे। फिल्म सबसे ज्यादा अपनी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में रही। निर्देशक फरहाद सामजी की इस फिल्म से करीब एक दर्जन कलाकारों ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की है। आइए जानते हैं 'भाईजान' की इस फिल्म में कितनी जान है।
'भाईजान' की शादी कराने निकले छोटे भाई
फिल्म में 'भाईजान' ने तीन अनाथ बच्चों को पालकर बड़ा किया है। ये तीनों भाई की और भाई इन तीनों की जान हैं। चारों भाइयों ने फैसला किया है कि वे कभी शादी नहीं करेंगे, क्योंकि इससे उनके भाइचारे में दरार आ सकती है। अब तीनों छोटे भाइयों को प्यार हो जाता है और वे शादी करना चाहते हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि उनके 'भाईजान' पहले शादी कर लें। वे अपने लिए एक भाभी पसंद करते हैं।
यूं रोमांस से एक्शन की ओर मुड़ी कहानी
कहानी का एक दूसरा पक्ष है, जो फिल्म के एक्शन को सपोर्ट करता है। फिल्म में एक विधायक 'भाईजान' का दुश्मन है। वह उस बस्ती को खाली कराना चाहता है, जिसमें वह रहते हैं। उधर भाईजान की प्रेमिका पर लगातार हमले होते हैं। ये हमले हैदराबाद में रहने वाले उसके भाई का एक पुराना दुश्मन करा रहा है। 'भाईजान' अपनी प्रेमिका के परिवार को बचाने का बीड़ा उठाते हैं। इधर इनका परिवार एक हो जाता है, उधर उनके दुश्मन।
स्क्रिप्ट ने बना दी रोमांस और एक्शन की खिचड़ी
फिल्म चार भाइयों के बीच प्यार से शुरू होती है। भाई के प्यार के चलते तीनों अपनी प्रेमिकाओं से दूर हो रहे हैं। इस समस्या का हल करने के लिए वे भाई की जिंदगी में प्यार लेकर आते हैं। उन्हें उनका पुराना प्यार भी याद दिलाते हैं। इस बीच विधायक से उनकी दुश्मनी भी जारी है। फिल्म में रह-रहकर रोमांस और रह-रहकर एक्शन की खिचड़ी बन जाती है। फिल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल बेजान है।
दूसरे हाफ में... ये क्या हो गया?
इंटरवल के बाद फिल्म दक्षिण भारत पहुंच जाती है। फिल्म की कहानी भी भाइयों के प्यार से हटकर भाग्यलक्ष्मी (पूजा हेगड़े) के परिवार, उसके भाई और इस परिवार के दुश्मनों पर शिफ्ट हो गई। निर्देशक पहले और दूसरे भाग के बीच मजबूत पुल बनाने में असफल रहे। ऐसा लगने लगता है कि आप कोई और ही फिल्म देखने लगे। कई दृश्यों में लगता है कि आप कोई तेलुगु फिल्म देख रहे हैं। तेलुगु संवादों ने भी मामला खराब किया।
सलमान की फिल्म में सलमान ही कमजोर कड़ी
सलमान और पूजा ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में सलमान का कोई नाम नहीं है और उन्हें सिर्फ 'भाईजान' नाम से बुलाया जाता है। पूजा फिल्म में ग्लैमर डालती हैं, लेकिन सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री बिल्कुल नहीं जचती। यह फिल्म सलमान की है और सबसे ज्यादा निराश उनका अभिनय करता है। पर्दे पर उनका 'स्वैग' तो दिखता है, लेकिन एक्शन के अलावा अन्य दृश्यों में उनका अभिनय परेशान करने वाला है।
कैसे रहे डेब्यू करने वाले कलाकार?
फिल्म नए चेहरों को लेकर चर्चा में थी। राघव जुयाल, जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम सलमान के भाई की भूमिका में हैं। तीनों के अभिनय में हड़बड़ाहट दिखती है। यह शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर की डेब्यू फिल्म कही जा रही थी, लेकिन उनकी भूमिका कैमियो से ज्यादा नहीं है। वे तीनों भाइयों की गर्लफ्रेंड बनी हैं, लेकिन उनके हिस्से रोमांस भी नहीं आया। निर्देशक ने उनकी उपस्थिति महज गानों और प्रमोशन के लिए इस्तेमाल की है।
चमके दक्षिण के सितारे
फिल्म अपने दूसरे हिस्से में अगर थोड़ी मनोरंजक लगती है और इसकी वजह है दक्षिण भारतीय कलाकार। वेंकटेश दग्गुबाती के क्लोजअप शॉट देखना अच्छा लगता है। उनकी दमदार प्रस्तुति फिल्म के बाकी सितारों के खराब अभिनय की थोड़ी भरपाई करती है। जगपति बाबू फिल्म में विलेन बने हैं। उनका और वेकंटेश का टकराव रोमांचक है। आप फिल्म में राम चरण के कैमियो को देखने की उम्मीद में हैं तो निराश होंगे। वह महज कुछ सेकेंड के लिए पर्दे पर आए।
इन कलाकारों ने भी खींचा ध्यान
फिल्म में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक नजर आए हैं। उनको पर्दे पर देखना अच्छा लगता है। फिल्म में 'भाभीजी...' फेम आसिफ शेख भी हैं, वहीं 'भाईजान' के दुश्मन विधायक का किरदार बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने निभाया है।
जब 'मैंने प्यार किया' की सीक्वल लगने लगी फिल्म
फिल्म में भाग्यश्री को 'भाईजान' की पुरानी प्रेमिका के रूप में दिखाया गया है। उनकी लव स्टोरी के फ्लैशबैक में 'मैंने प्यार किया' के दृश्य दिखाए जाते हैं। 'मैंने प्यार किया' के प्रशंसक इस सीक्वेंस को देखकर खुश हो सकते हैं। खासकर, भाग्यश्री का डायलॉग 'दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू' आपको यादों में गुम कर देगा। हालांकि, कहानी में इस सीक्वेंस की कोई जरूरत नहीं थी। न ही नई पीढ़ी इससे खुद को जोड़ पाएगी।
देखें या न देखें?
क्यों देखें?- इस बेतुकी और बोझिल फिल्म को सिर्फ सलमान खान के प्रशंसक देख सकते हैं। बाकी लोग इसको शायद ही झेल पाएंगे। क्यों न देखें?- सलमान के प्रशंसक नहीं हैं तो आपके लिए फिल्म झेलना मुश्किल होगा। फिल्म का OTT पर आने का इंतजार करें और तब घर बैठ कर अपना समय खराब करें। न्यूजबाइट्स स्टार- 1/5