Page Loader
शाहरुख खान को देखकर चौंकने पर क्या बोलीं हॉलीवुड अभिनेत्री शेरॉन स्टोन?
शाहरुख खान को देखकर शेरॉन स्टोन का रिएक्शन वायरल हुआ

शाहरुख खान को देखकर चौंकने पर क्या बोलीं हॉलीवुड अभिनेत्री शेरॉन स्टोन?

Dec 04, 2022
12:04 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो पिछले कुछ समय से काफी वायरल हो रहा है जिसमें हॉलीवुड अभिनेत्री शेरॉन स्टोन अपने बगल में शाहरुख को देखकर हैरान रह जाती हैं। शाहरुख को देखकर उनके रिएक्शन का वीडियो प्रशंसक खूब शेयर कर रहे हैं। लोग शेरॉन के बारे में सर्च भी कर रहे हैं। अब अपने रिएक्शन पर शेरॉन की प्रतिक्रिया आई है। दिलचस्प यह है कि खुद शेरॉन अपने रिएक्शन पर हैरान हैं।

वायरल

अपने बगल में शाहरुख को देखकर हैरान रह गई थीं शेरॉन

यह वीडियो सऊदी अरब में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल का है। गुरुवार को यहां शाहरुख को सम्मानित किया गया था। उनके नाम की घोषणा होने पर शाहरुख खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी उनके बगल में बैठीं शेरॉन चौंक गईं और शाहरुख को देखती रह गईं। इसके बाद शाहरुख ने उनसे हाथ भी मिलाया। शेरॉन के हावभाव से लगता है जैसे यह सब उनके लिए सपने जैसा था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

शेरॉन का रिएक्शन

बयान

मैं जल्दी स्टार्स को देखकर हैरान नहीं होती- शेरॉन

इसके बाद एक कार्यक्रम में शेरॉन ने अपने रिएक्शन के बारे में बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने होस्ट से कहा, "शाहरुख मुझसे दो सीट दूर थे और मुझे पता नहीं था कि वह वहां हैं। मैं आगे झुकी और मैंने उन्हें देखा। मैं जल्दी किसी स्टार को देखकर हैरान नहीं होती हूं क्योंकि मैं कई स्टार को जानती हूं, लेकिन उन्हें देखकर मैं इस तरह हैरान हो गई।" यह कहते हुए शेरॉन ने वही हावभाव दोहराए।

परिचय

इन फिल्मों के लिए लोकप्रिय हैं शेरॉन

शेरॉन स्टोन हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह करीब 30 साल से अभिनय कर रही हैं। 1990 की फिल्म 'टोटल रिकॉल' से उनको पहचान मिली थी। इसके बाद 1992 की फिल्म 'बेसिक इंस्टिंक्ट' से उन्हें अलग लोकप्रियता मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। 1995 की फिल्म 'कसीनो' के लिए उन्हें ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। शेरॉन पिछली बार 2020 की फिल्म 'रैच्ड' में नजर आई थीं।

शाहरुख खान

सिनेमा जगत में योगदान के लिए सम्मानित किए गए थे शाहरुख

सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया था। हाल ही में शाहरुख ने सऊदी अरब में ही अपनी फिल्म 'डंकी' का एक शेड्यूल पूरा किया है। यह फिल्म अगले साल के अंत में आएगी। इन दिनों शाहरुख की फिल्म 'पठान' चर्चा में है। यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।