जन्मदिन विशेष: अल्लू अर्जुन की फिल्में जिनका आप OTT पर हिंदी में ले सकते हैं मजा
अभिनेता अल्लू अर्जुन सिर्फ तेलुगु सिनेमा नहीं, बल्कि देशभर के दर्शकों के पसंदीदा अभिनेताओं में शुमार हो चुके हैं। फिल्म 'पुष्पा' के बाद से हिंदी के दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता खूब बढ़ी है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए, आपको अल्लू की लोकप्रिय फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप OTT पर हिंदी में देख सकते हैं।
'पुष्पा'
2021 में आई 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस फिल्म ने अल्लू की शोहरत को बुलंदियों पर पहुंचाया और फिल्म को न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में दर्शकों ने पसंद किया। फिल्म की कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 373 करोड़ रुपये कमाए थे। अल्लू अर्जुन की यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'अला वैकुंठपुरमलू'
अल्लू की 'अला वैकुंठपुरमलू' एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। हाल ही में इसका हिंदी रीमेक 'शहजादा' रिलीज हुई है, जिसमें कार्तिक आर्यन ने मुख्य भूमिका निभाई है। 'अला वैकुंठपुरमलू' में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े और तब्बू नजर आई थीं। फिल्म की कहानी बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है, जिसमें बेटे को एक दिन पता चलता है कि वह अपने बाप का नहीं बल्कि एक रईस आदमी का असली बेटा है। अल्लू की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'सूर्या: द सोल्जर'
'सूर्या: द सोल्जर' ZEE5 पर मौजूद है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 2018 में आई थी। इस फिल्म में अल्लू का किरदार एक सैनिक है, जो बॉर्डर पर जाकर देश की रक्षा करना चाहता है। उसके इस सपने के बीच उसका गुस्सैल स्वभाव रोड़ा बनता है। उसके अपने गुस्से को काबू करने की कहानी है यह फिल्म। वक्कणठम वामसी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सूर्या के साथ अनु इमैनुअल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसमें बोमन ईरानी भी नजर आए हैं।
'DJ'
इस फिल्म का असल नाम 'दुव्वडा जगन्नाधम' है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 पर मौजूद है। इस फिल्म में अल्लू के साथ पूजा हेगड़े, राव रमेश और मुरली शर्मा जैसे कलाकार नजर आए हैं। यह एक क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में एक पुजारी रियल एस्टेट के अपराध की दुनिया में कदम रखता है। इसी दुनिया की उथल-पुथल की कहानी है यह फिल्म।
'मैं हूं लकी: द रेसर'
यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अल्लू के साथ श्रुति हासन, रवि किशन, प्रकाश राज जैसे कलाकार नजर आए हैं। यह फिल्म सोनी लिव, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर मौजूद है। सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दो भाइयों की कहानी है। जहां एक भाई कायदे-कानून मानने का पक्का है, वहीं दूसरा भाई अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने में विश्वास रखता है। इस फिल्म का असल नाम 'रेस गुर्रम' है।