 
                                                                                'टाइगर नागेश्वर राव' ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक, हिंदी भाषा में भी देखिए
क्या है खबर?
अभिनेता रवि तेजा को आजकल फिल्म 'ईगल' में देखा जा रहा है। इससे पहले अभिनेता बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' में नजर आए थे। यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है। 'टाइगर नागेश्वर राव' पहले ही तेलुगु भाषा में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। अब इस फिल्म का हिंदी संस्करण भी प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है। अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब घर बैठे देखें।
रवि तेजा
फिल्म ने किया था 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार
'टाइगर नागेश्वर राव' का निर्देशन वामसी ने किया है। इस फिल्म के जरिए कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन पैन इंडिया डेब्यू किया है। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी इस फिल्म का प्रमुख हिस्सा हैं। 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' ने 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। रवि की 'टाइगर नागेश्वर राव' के अलावा नागा चैतन्य की फिल्म 'कस्टडी' का हिंदी संस्करण भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Hindi dub of #TigerNageswaraRao (2023) by @DirVamsee, ft. @RaviTeja_offl @NupurSanon @gaya3bh #RenuDesai @Jisshusengupta @AnupamPKher @murlisharma72 @TheSudevNair @anukreethy_vas #PradeepRawat & @actornasser, out now on @PrimeVideoIN.@gvprakash @madhie1 @CastingChhabra pic.twitter.com/JW7tC7GQdB
— CinemaRare (@CinemaRareIN) February 27, 2024