
हिना खान की कैंसर के कारण पलकें भी नहीं बची, लिखा भावुक नोट
क्या है खबर?
अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपनी जिंदगी के एक बेहद खराब दौर से गुजर रही हैं। वह स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह ये लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही हैं।
हिना आए दिन अपनी सेहत से जुड़े अपडेट अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। वह कीमोथेरेपी के आखिरी चरण से गुजर रही हैं।
अब इस बीच हिना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अपनी आखिरी बची पलक की तस्वीरें साझा की हैं।
नोट
लिखा लंबा-चौड़ा नोट
तस्वीरें साझा करते हुए हिना ने कैप्शन में लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
उन्होंने लिखा, 'जानना चाहते है, मेरी प्रेरणा का वर्तमान स्त्रोत क्या है? कभी मेरी आंखों को सजाने वाली ढेर सारी मेरी लंबी पलकों के साथ रही यह बहादुर, अकेली सिपाही मेरी आखिरी खड़ी पलक सारी कठिनाइयों से लड़कर मेरे साथ खड़ी है। कीमोथेरेपी के आखिरी चरण में हूं और यह आखिरी पलक मेरी प्रेरणा है। हम आखिरी तक इसे देखेंगे। जल्द सब ठीक हो जाएगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
I can see the hope in her eye's keep smiling 😊 keep fighting hk Evey thing is going to be be fine super soon @eyehinakhan #Hinakhan #Hinaholics #Fighter pic.twitter.com/TuYy62XnQz
— Vaibhav Sharma (@realvaibhavshr2) October 14, 2024