कैंसर के इलाज के बीच अभिनय की दुनिया में लौट रहीं हिना, 'गृहलक्ष्मी' में नजर आएंगी
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस मुश्किल घड़ी का सामना वे बहुत बहादुरी के साथ कर रही हैं। हिना की हिम्मत और हौसला देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इलाज के दौरान भी वह काम करने से पीछे नहीं हट रही हैं। कैंसर के इलाज के बीच अब हिना टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। वह टीवी शो 'गृहलक्ष्मी' में नजर आएंगी।
चंकी पांडे भी हैं शो का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना जल्द ही टीवी शो 'गृहलक्ष्मी' में नजर आएंगी। इस शो में दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे भी अभिनय करते दिखाई देंगे। राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी इस शो का हिस्सा हैं। इसकी कहानी शक्ति और अस्तित्व के इर्द-गिर्द घूमेगी। 'गृहलक्ष्मी' का प्रीमियर EPIC ON पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने आई है। पिछली बार हिना पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नहीं पापा' में नजर आई थीं। यह जियो सिनेमा पर उपलब्ध है।
अक्षरा बन घर-घर में लोकप्रिय हुईं हिना
हिना को टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' की भूमिका के लिए जाना जाता है। इस शो में उन्होंने संस्कारी बहू की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी। इसके बाद उन्हें 'बिग बॉस 11' में देखा गया। हिना शो की विजेता तो नहीं बनीं, लेकिन 'बिग बॉस' से उनकी लोकप्रियता दोगुनी हो गई थी। हिना ने वेब शो और फिल्मों में भी काम किया है। वह कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं।