LOADING...
हिना खान ने 2008 में 'इंडियन आइडल' में लिया था भाग, टॉप-30 में बनाई थी जगह
हिना खान ने 'इंडियन आइडल' के लिए दिया था ऑडिशन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realhinakhan)

हिना खान ने 2008 में 'इंडियन आइडल' में लिया था भाग, टॉप-30 में बनाई थी जगह

Oct 02, 2024
11:32 am

क्या है खबर?

हिना खान आज (2 अक्टूबर) अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी और 'अक्षरा' बन लोगों के बीच अलग पहचान बनाई। इसके बाद वह 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन 5' जैसे टीवी शो में भी नजर आईं। हिना न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री, बल्कि एक शानदार गायिका भी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं हिना ने 2008 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के लिए ऑडिशन दिया था?

इंडियन आइडल

हिना को है गाने का शौक

हिना को शुरुआत से गायकी का खूब शौक है। उन्हें गाना गाना काफी पसंद है। अभिनेत्री बनने से पहले हिना ने साल 2008 में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के लिए ऑडिशन दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने टॉप-30 में भी अपनी जगह बनाई थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ठीक एक साल बाद यानी 2009 में हिना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है क्या' के ऑडिशन दिया था और वह इसके लिए चुनी गईं।

जानकारी

कैंसर से जूझ रही हैं हिना 

हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह ये लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही हैं। हिना की हिम्मत और हौसला देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

करियर

'बिग बॉस 11' में भी नजर आ चुकी हैं हिना

हिना रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 8' में भी हिस्सा लिया था और वह पहली रनरअप रहीं। इस शो के दौरान हिना ने खुलासा किया था कि वह अस्थमा से पीड़ित हैं। हिना पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में भी काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ गिप्पी ग्रेवाल नजर आए थे। इसके अलावा हिना 'नामकूल' और 'डैमेज्ड' जैसी वेब सीरीज में नजर आई हैं।

Advertisement