Page Loader
हिना खान ने रचाई बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी, किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
हिना खान ने कर ली शादी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realhinakhan)

हिना खान ने रचाई बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी, किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Jun 04, 2025
06:18 pm

क्या है खबर?

स्तन कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने अपने प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और प्रशंसकों से लेकर फिल्मी व टीवी सितारे उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। हिना ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा कर बताया कि वो और रॉकी अब हमेशा के लिए एक हो गए हैं।

पोशाक

मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी में दुल्हन बनीं हिना

हिना ने अपनी शादी पर मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। गोल्डन गहनों और खुले बालों में हिना बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। उन्होंने अपने हाथों और पैरों में खूबसूरत मेहंदी भी लगाई थी। यही नहीं, हिना ने अपनी साड़ी के पल्लू पर अपना और अपने पति रॉकी का नाम भी लिखवाया था। उधर इस खास दिन के लिए रॉकी के कुर्ता-पायजामा भी मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

पोस्ट

हिना ने किया ये भावुक पोस्ट

हिना ने शादी की तस्वीरे साझा कर लिखा, 'दो अलग-अलग दुनियाओं से हमने प्यार की एक दुनिया बनाई। हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना, जो जिंदगीभर रहेगा। हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं। आज हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है। हम पत्नी और पति के तौर पर आपका आशीर्वाद और बधाई चाहते हैं।'

पहली मुलाकात

11 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे हिना और रॉकी

हिना-रॉकी की जोड़ी टीवी की लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है। रॉकी पहली बार सुर्खियों में तब आए थे, जब वह 'बिग बॉस 11' में पहुंचे थे और नेशनल टीवी पर उन्होंने हिना को प्रपोज किया था। साल 2009 में हिना ने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से डेब्यू किया था। रॉकी से उनकी मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई थी। रॉकी इस शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे। 2014 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

शुभकामनाएं

एकता कपूर समेत इन कलाकारों ने दी मुबारकबाद

बता दें कि हिना पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रही हैं और इस दौरान रॉकी हर पल उनके साथ रहे हैं। हिना की सेवा करते हुए उनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब जबकि दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं तो एकता कपूर से लेकर सोहा अली खान, मलाइका अरोड़ा और अंकिता लोखंडे और बिपाशा बसु जैसे कई बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने उन्हें शादी की शुभकामनाएं दी हैं।