Page Loader
हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का नया गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज

हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का नया गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज

Jan 21, 2025
01:28 pm

क्या है खबर?

जाने-माने गायक, संगीतकार और अभिनेता हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में कोरियोग्राफर और अभिनेता प्रभु देवा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन म्यूजिकल फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है। अब इस फिल्म का नया गाना तेरे प्यार में रिलीज हो गया है। फिल्म का गाना 'तेरे प्यार में' रिलीज हेाग या, जो असल मे उनकी ही हिट एल्बम 'सुरूर 2021' का था।

उत्साह

फूले नहीं समा रहे हिमेश के प्रशंसक

हिमेश का गाना 'तेरे प्यार में' चार्टबस्टर था। रिलीज होते ही उनका यह गाना हिट हो गया था। अब जबकि इसकी शानदार वापसी हो गई है तो प्रशंसक भी अपना उत्साह जाहिर करने से नहीं चूक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई जी फिल्म का तो पता नहीं, लेकिन इसके सारे गाने फायर हैं।' एक ने लिखा, 'हिमेश गाते भी हैं, हिमेश सचमुच रॉकस्टार हैं। उनके जैसा कोई नहीं।' एक लिखते हैं, 'बॉलीवुड की बैंड बजाएगी बैडएस रवि कुमार।'

रिलीज

कब रिलीज हो रही 'बैडएस रवि कुमार'?

बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के 3 गाने रिलीज हो चुके हैं और तीनों ही गानों ने यूट्यूब पर धूम मचाई है, वहीं फिल्म के ट्रेलर ने भी खूब धमाका किया था। हिमेश इस फिल्म से अब लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया में लौट रहे हैं। वह पिछली बार साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में नजर आए थे। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।