LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'बैडएस रवि कुमार' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए तीसरे दिन का कारोबार
तीसरे दिन 'बैडएस रवि कुमार' की घटी कमाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realhimesh)

बॉक्स ऑफिस: 'बैडएस रवि कुमार' की कमाई की रफ्तार धीमी, जानिए तीसरे दिन का कारोबार

Feb 10, 2025
10:31 am

क्या है खबर?

काफी समय से हिमेश रेशमिया फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से निर्माताओं को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि हिमेश इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया में लौटे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब 'बैडएस रवि कुमार' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं

कारोबार

'बैडएस रवि कुमार' ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'बैडएस रवि कुमार' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये के साथ धीमी शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन इसने 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ अब 'बैडएस रवि कुमार' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.15 करोड़ रुपये हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है।

कहानी

कुछ ऐसी है 'बैडएस रवि कुमार' की कहानी 

'बैडएस रवि कुमार' की कहानी एक पुलिसवाले की है, जो कानून के दायरे से अलग होकर काम करता है। देश से जुड़े रहस्यों की रक्षा करने के लिए वो एक मिशन पर है। रवि कुमार (हिमेश) इस फिल्‍म का हीरो है, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए और बदमाशों पर अपनी गोलियों से ही नहीं, बल्कि डायलॉग्स से भी वार करता है। फिल्म में प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी हैं।