'बैडएस रविकुमार' रिव्यू: लोग बोले- सुपरहीरो हैं हिमेश रेशमिया, 'पुष्पा 2' इसके आगे कुछ भी नहीं
क्या है खबर?
मशहूर गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया ने साल 2007 में 'आपका सुरूर' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने करीब 10 फिल्मों में अभिनय किया। वह पिछली बार फिल्म 'हैप्पी हार्डी ऐंड हीर' में दिखे थे। यह फिल्म साल 2020 में आई थी।
अब 5 साल बाद वह 'बैडएस रविकुमार' से बडे़े पर्दे पर लौटे हैं। उनकी यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
आइए जानें जनता फिल्म देखकर क्या बोली।
पसंद
लोगों को भा गए एक्शन और डायलॉग
फिल्म देख एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'कमाल की फिल्म। इसके डायलॉग शानदार और हिमेश रेशमिया हीरो नहीं, सुपरहीरो हैं। वह मसीहा हैं। वह बॉलीवुड के शक्तिमान हैं। मजा आ आ गया।'
एक ने लिखा, 'बैडएस रविकुमार देखने के बाद मैं तो यह कहूंगा कि ये हिमेश के करियर की बेस्ट फिल्म है। यही नहीं, 'पुष्पा 2' भी इसके आगे कुछ नहीं है। क्या एक्शन और डायलॉग हैं भाई। देखना बड़ी आसानी से यह 300 करोड़ कमा लेगी।'
ट्विटर पोस्ट
'पुष्पा 2' भी रह गई पीछे?
after watching #BadassRaviKumar
— Rahul Gupta (@RahulGu04197245) February 7, 2025
I will say that this is the best film of#HimeshReshmmiya's career
Even #Pushpa2 is nothing in front of this film
The action and dialogues in this film are amazing It will easily earn 300crores
and I give this film ⭐⭐⭐⭐pic.twitter.com/8DBVlg4Ewu
प्रतिक्रिया
उड़ जाएगी आमिर खान, अक्षय कुमार और वरुण धवन की नींद?
एक ने लिखा, 'भाई पूरा सिनेमाघर तालियों और सीटियों से गूंज उठा।'
एक लिखते हैं, 'यो यो हनी सिंह के पहले लॉर्ड हिमेश की वापसी हो गई। हिमेश रेशमिया ने धमाल मचा दिया। उनकी डायलॉग डिलिवरी से लेकर उनकी पर्दे पर मौजूदगी और सबसे जरूरी उसका चार्टबस्टर म्यूजिक। जाइए और इस मास्टरपीस को बड़े पर्दे पर देखकर आइए।'
एक लिखते हैं, 'सीटीमार फिल्म है बॉस। वरुण धवन, अक्षय कुमार और आमिर खान की रातों की नींद उड़ने वाली है अब।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रतिक्रिया
AUDIENCES are Loving Over the Top Dialogue Baazi of #BadassRaviKumar
— The Big Times (@TheBigTimesInd) February 7, 2025
👌👌
Full On Ceeti Bazzi in THEATRE right now on #HimeshReshammiya 's every Dialogue. 😁😁
SLEEPLESS Nights for some Bollywood stars like #VarunDhawan , #AkshayKumar and #AamirKhan.
pic.twitter.com/outAmEde5r
तारीफ और तंज
शाहरुख खान के लिए भी नहीं बजी होंगी इतनी तालियां- यूजर
समीक्षक चाहे फिल्म को जैसा भी बता रहे हो, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म की तारीफ ही की है।
एक लिखते हैं, किसने सोचा होगा कि हिमेश के डायलॉग को इतनी तालियां मिलेंगी, जितनी शाहरुख खान को आज तक उनके करियर में कभी नहीं मिलीं।
एक ने लिखा, 'पुष्पा 2 इसके आगे फेल है। ये 'एनिमल' की भी बाप है।'
कुछ ने फिल्मकारों को सलाह दे दी कि दर्शकों को 'बैडएस रविकुमार' जैसा मनोरंजन ही चाहिए।
फिल्म
फिल्म के निर्देशक और कहानी
कीथ गोम्स के निर्देशन में बनी 'बैडएस रविकुमार' हिमेश रेशमिया मेलोडीज के बैनर तले बनी है। ऐसे समय में जब बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, यह फिल्म कमाल कर सकती है।
इसकी कहानी एक निडर पुलिस अधिकारी रवि कुमार (हिमेश) की है, जो अंडरकवर मिशन को अंजाम देता है, लेकिन जब उसका सामना स्टाइलिश और खतरनाक विलेन कार्लोस पेड्रो पैंथर (प्रभु देवा) से होता है तो एक दमदार टकराव देखने को मिलता है।