
'सालार' समेत इस साल इन फिल्मों ने पहले दिन की दमदार कमाई, टूटे कई रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इस साल कई भारतीय फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया, जिससे फिल्म जगत की रौनक लौट आई। कोरोना महामारी के सन्नाटे के बाद एक बार फिर से दर्शक उत्साह के साथ सिनेमाघरों में उमड़ते और अपने सितारों का जश्न मनाते नजर आए।
ऐसे में कई फिल्मों ने पहले ही दिन दमदार कमाई की।
आइए, नजर डालते हैं इस साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों पर।
#1
'सालार'
प्रभास की 'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपये से खाता खोला है। इसी के साथ ही यह इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
भव्य सेट और जबरदस्त एक्शन वाली इस फिल्म का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब फिल्म रिलीज हुई तो प्रभास के प्रशंसक बेहद उत्साहित दिखे।
प्रभास के साथ फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आए हैं।
#2
'जवान'
'सालार' रिलीज होने से पहले तक पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पहले स्थान पर शाहरुख खान की 'जवान' कायम थी।
इस फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली ने किया था। फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा नजर आई थीं। ऐसे में यह फिल्म दक्षिण भारतीय प्रशंसकों के बीच खूब लोकप्रिया रही थी।
इस फिल्म को आप नेटफिल्क्स पर देख सकते हैं।
#3
'एनिमल'
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' भी इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म में रणबीर के दमदार प्रदर्शन की खूब प्रशंसा हुई।
संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये कमाए थे।
फिल्म अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। फिल्म ने महज 6 दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी।
#4
'पठान'
इस साल की शुरुआत शाहरुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' से हुई थी। सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली थी।
फिल्म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने भारत में कुल 543.05 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पहले दिन की कमाई के मामले में इस फिल्म का रिकॉर्ड सितंबर में आई शाहरुख की 'जवान' ही तोड़ पाई थी।
'पठान' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
#5
टाइगर 3
'टाइगर' फ्रैंचाइज की नई फिल्म 'टाइगर 3' का भी प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस बार फिल्म में विलेन के रूप में इमरान हाशमी की एंट्री हुई थी, जिसके कारण दर्शक इसके लिए उत्सुक थे।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये बटोरे थे।
दिवाली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 285.27 करोड़ रुपये की थी।
जानकारी
इन फिल्मों ने भी किया कमाल
इस साल सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की भी बॉक्स ऑफिस पर धूम रही थी। इस फिल्म ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपये कमाए थे। 'आदिपुरुष' ने पहले दिन 36 करोड़ और डंकी ने करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई की है।