स्वरा भास्कर छुपाकर रखती हैं अपनी बच्ची का चेहरा, पूछा सवाल तो बोलीं- क्यों दिखाऊं?
सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियों की हर झलक सुर्खियां बनती हैं। सोशल मीडिया और पापराजी के दौर में प्रशंसकों को अपने पसंदीदा हस्तियों की पर्दे के पीछे की जिंदगी देखने को मिलती है। फिल्मी हस्तियां ही नहीं, कई सितारों के बच्चों पर भी लोगों की नजर रहती है। ऐसे में कई हस्तियों ने अपने बच्चों को पापरा के कैमरे से दूर रखने का फैसला लिया है। अब स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी का चेहरा न दिखाने पर बात की है।
मैं अपनी बेटी का चेहरा क्यों दिखाऊं? - स्वरा
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में स्वरा ने कहा, "मैं अपनी बच्ची का चेहरा या अपनी बच्ची को ही क्यों दिखाऊं? अनजान लोगों की क्रूरता को शांत या संतुष्ट करने के लिए? मैं इस वक्त इसके लिए तैयार नहीं हूं।" स्वरा ने कहा कि पापराजी और फोन कैमरे वाली इस दुनिया में लोगों की जिंदगी में ताकझांक समाज के लिए सामान्य बात हो गई है। सितारों के बारे में गपशप करना और ऑनलाइन ट्रोल करना एक ही सिक्के के पहलू हैं।
इस वजह से बेटी को सोशल मीडिया दूर रखती हैं स्वरा
स्वरा ने कहा कि सोशल मीडिया पर पैसे लेकर होने वाले नकारात्मक सोशल मीडिया कैंपेन और ट्रोलिंग होती है। वह नहीं चाहती हैं कि उनकी बच्ची को इससे गुजरना पड़े। उन्होंने कहा, "एक नई मां होने के नाते मैं अपनी बच्ची को इस तरह की नकारात्मकता और क्रूरता से दूर रखना चाहती हूं।" भले ही स्वरा अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करतीं, लेकिन उन्होंने बताया कि वह हमेशा उसकी तस्वीरें खींचती रहती हैं।
सहेज रही हैं बेटी की यादें
स्वरा ने सितंबर में अपनी बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने उसका नाम राबिया रखा है। उन्होंने बताया कि वह राबिया की खूब तस्वीरें लेती हैं और घर में आने वालों को दिखाती हैं। वह उसके लिए एक स्क्रैपबुक भी तैयार कर रही हैं, जिससे वह बड़ी होकर अपने इन पलों को देख सके। स्वरा ने बताया कि अस्पताल में बच्चे की पहचान के लिए कलाई पर जो पट्टी बांधते हैं, उन्होंने उसे भी संभाल कर रखा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्वरा ने इस साल फरवरी में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से कानूनी रूप से शादी की थी। इसके बाद मार्च में दोनों ने शादी की रस्में पूरी की थीं। दोनों ने अपनी शादी के बाद भव्य रिसेप्शन का भी आयोजन किया था।
इन सितारों ने भी बच्चों के लिए लिया यह फैसला
सोनम कपूर ने भी अपने बेटे के जन्म के बाद उसे सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया था। वह पापराजी से उसकी तस्वीरें न लेने का निवेदन करती नजर आ चुकी हैं। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी अपनी बेटी वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होने को लेकर सतर्क रहते हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पापराजी को खासतौर से आमंत्रित करके उनसे 2 साल तक बेटी की तस्वीर न लेने की अपील की थी।