जन्मदिन विशेष: फिल्मों से फिटनेस तक, वो खूबिया जो अनिल कपूर को बनाती हैं 'झक्कास'
अनिल कपूर आज यानी 24 दिसंबर को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मेे दी हैं। 1979 में आई फिल्म 'हमारे तुम्हारे' से अनिल ने अभिनय की शुरुआत की। 40 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनिल दो राष्ट्रीय पुरस्कार और छह फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। आइए आज हम आपको उनकी उन खूबियों के बारे में बताते हैं, जो उन्हें झक्कास बनाती हैं।
अलग-अलग जॉनर की फिल्में
अनिल ने कॉमेडी से लेकर ड्रामा, इमोशनल और एक्शन हर जॉनर की फिल्मों में काम किया। चाहे फिर वो एक्शन रोमांटिक फिल्म 'तेजाब' हो या फिर सुपरहीरो फिल्म 'मिस्टर इंडिया'। जहां मसाला फिल्म 'राम लखन' में उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनाया, वहीं ड्रामा फिल्म 'बेटा' में राजू का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया। फिल्म 'नायक' से अनिल ने पॉलिटिकल एक्शन जॉनर में हाथ आजमाया तो 'वेलकम' से कॉमेडी जॉनर में भी अपना हुनर दिखाया।
मल्टीस्टारर फिल्मों से नहीं किया परहेज
अनिल मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने से पीछे नहीं हटे। आतमौर पर कलाकार ज्यादा सितारों से सजी फिल्मों में काम करने से कतराते हैं। खासकर वो कलाकार ऐसी फिल्मों से परहेज करते हैं, जो पर्दे पर अपनी स्क्रीन टाइमिंग को लेकर असुरक्षित रहते हैं, लेकिन अनिल के मन में कभी असुरक्षा का भाव नहीं आया। वह 'वेलकम' से लेकर 'रेस', 'टोटल धमाल', 'पागलपंती', 'करमा', 'ओम जय जगदीश' और 'जुग जुग जियो' जैसी कई मल्टीस्टारर फिल्मों से जुड़ चुके हैं।
फैमिली मैन हैं अनिल
अनिल भले ही अपने काम और फिल्मों में व्यस्त रहते हों, लेकिन वह अपने परिवार पर पूरी तरह से समर्पित हैं। उन्हें अक्सर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वक्त बिताते देखा जाता है। अनिल कई बार कह चुके हैं कि काम से पहले उनका परिवार आता है और परिवार से बढ़कर उनके लिए कुछ नहीं है। तभी तो अपने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर अनिल अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
फिटनेस का जवाब नहीं
फिटनेस के मामले में अनिल आज भी युवा अभिनेताओं तक को मात देते हैं। हालांकि, इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। वह रोजाना घंटों जिम में पसीना बहाते हैं और अपनी डाइट का भी ख्याल रखते हैं। उनका मानना है कि सही डाइट फिट रहने के लिए वर्कआउट से भी ज्यादा मायने रखती है। साइक्लिंग, बॉक्सिंग और रनिंग करते हुए अनिल के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। वह रोज कार्डियो और वेट ट्रेनिंग भी करते हैं।
जोखिम उठाने से नहीं डरे
अनिल प्रयोग करने से पीछे नहीं हटे और ना ही उन्होंने चुनौतीपूर्ण किरदार करने से जी चुराया। चाहे 'बधाई हो बधाई' में एक मोटे आदमी का किरदार हो या 'पुकार' में आर्मी अफसर का किरदार, उन्होंने हर भूमिका को बड़ी शिद्दत से पर्दे पर उतारा।