इन क्राइम फिल्मों में मिलेगा कॉमेडी का मजा, जानिए OTT पर कहां देखें
क्या है खबर?
OTT पर आपको एक्शन से लेकर रोमांटिक हर तरह की फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। यहां आप अपने मनमुताबिक हर तरह का कंटेंट देख सकते हैं।
कुछ लोगों को क्राइम थ्रिलर फिल्में पसंद होती हैं तो कुछ ऐसी फिल्मों से परहेज करते हैं।
हालांकि, अगर आप क्राइम के साथ कॉमेडी का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं तो OTT पर ऐसी भी कई फिल्में मौजूद हैं।
आइए एक नजर उन्हीं फिल्मों पर डालते हैं।
#1
'मोनिका ओ माय डार्लिंग'
ब्लैकमेल और हत्या को केंद्र में रखकर बुनी गई इस फिल्म की कहानी में राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई है। सिकंदर खेर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इस क्राइम कॉमेडी ड्रामा फिल्म की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की।
अगर आपको थ्रिलर, मिस्ट्री और डार्क कॉमेडी पसंद है तो यह फिल्म बेशक आपकी कसौटी पर खरी उतरेगी।
यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#2
'ओए लकी लकी ओए'
अगर आप क्राइम के साथ कॉमेडी का मजा लेना चाहते हैं तो अभय देओल की फिल्म 'ओए लकी लकी ओए' भी आपके लिए एक शानदार विकल्प है।
दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभय देओल, नीतू चंद्रा और परेश रावल ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।
आप यूट्यूब पर इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
#3 और #4
'ब्लफमास्टर' और 'तीस मार खान'
क्राइम कॉमेडी फिल्मों के शौकीनों को अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'ब्लफमास्टर' भी जरूर पसंद आएगी। रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी यह फिल्म ठग बने अभिषेक के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो, MX प्लेयर और सोनी लिव पर देख सकते हैं।
उधर फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'तीस मार खान' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे कलाकार नजर आए थे, जिसकी कहानी एक चोरी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म यूट्यूब पर है।
#5 और #6
'डार्लिंग्स' और 'मर्डर मुबारक'
आलिया भट्ट और विजय वर्मा की फिल्म 'डार्लिंग्स' नेटफ्लिक्स पर आई थी और इसके जरिए एक बार फिर आलिया ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे घरेलू हिंसा की शिकार बनीं एक महिला अपने पति से बदला लेती है।
दूसरी तरफ सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और संजय कपूर जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'मर्डर मुबारक' कॉमेडी में लिपटी एक मर्डर मिस्ट्री है। यह भी नेटफ्लिक्स पर है।
जानकारी
अन्य फिल्में
इस फेहरिस्त में नेटफ्लिक्स पर मौजूद शाहरुख खान की 'डुप्लीकेट' और अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद रानी मुखर्जी की 'बंटी और बबली' भी शामिल है। उधर फिल्म 'मस्ती' में भी क्राइम के साथ कॉमेडी का छौंक लगाया गया है। यह फिल्म जियो सिनेमा पर है।