Page Loader
ऋतिक रोशन पहले लगाते थे सेट पर झाडू, बड़ी काम आई पिता की एक सीख 
ऋतिक रोशन पिता के कहने पर सेट पर लगाते थे झाडू़

ऋतिक रोशन पहले लगाते थे सेट पर झाडू, बड़ी काम आई पिता की एक सीख 

Jan 10, 2024
09:08 am

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बनी है, जिसे पर्दे पर देखने का इंतजार सिनेप्रेमियों को बेसब्री से है। आज ऋतिक बॉलीवुड में अपना वो मुकाम हासिल कर चुके हैं कि हर बड़ा निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने के लिए लालायित रहता है। 10 जनवरी को ऋतिक अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें जानते हैं।

#1

पिता कराते थे सेट पर काम

ऋतिक बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। ऐसे में फिल्मों के बारे में सीखने के लिए उनके पिता राकेश रोशन ने उन्हें अपने साथ फिल्मों में सहायक निर्देशक रखा हुआ था। उन्होंने कई सालों तक अपने पिता के फिल्मों के सेट पर काम किया। यहां ऋतिक झाड़ू लगाने से लेकर सितारों को चाय देने का भी काम करते थे। ये सारे काम उनके पिता उनसे करवाते थे ताकि ऋतिक शुरूआत से ही सब कुछ सीख जाएं।

#2

बेटे को राकेश ने दी बड़ी सीख

राकेश ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं उसे इस बात का एहसास कराना चाहता था कि मैं अपनी जिंदगी में इतना आगे कैसे आया। उसे सिखाना चाहता था कि सेट पर कैमरे के पीछे का माहौल क्या होता है। चीजें आराम से नहीं मिलतीं तो कैसा लगता है। ऋतिक स्टार किड की तरह नहीं रहा।" पिता की सिखाईं ये बातें आगे चलकर ऋतिक के काम आईं। यही वजह है कि अभिनेता हर परिस्थिति में खुद को ढाल लेते हैं।

#3

कैसे मिली करियर की पहली फिल्म?

ऋतिक को करियर की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' शाहरुख खान की बदौलत मिली थी। वह फिल्म 'तारा रम पम पम' के जरिए बतौर लीड हीरो अपनी शुरुआत करने वाले थे। राकेश, शाहरुख को लेकर 'कहो ना प्यार है' बनाना चाहते थे। उन्होंने इसका प्रस्ताव भी शाहरुख को दिया था, लेकिन उन्हें कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। आखिरकार राकेश ने ऋतिक के साथ फिल्म बनाने का फैसला किया।

#4

बतौर बाल कलाकार ये थी पहली फिल्म

करियर की बात करें तो ऋतिक ने फिल्म 'आशा' में बाल कलाकार के रुप में काम किया था जिसके बदले उन्हें 100 रुपये मिले थे। 'कहो ना प्यार है' के बाद ऋतिक को 30,000 प्रपोजल मिले थे। हालांकि, इसकी सफलता के बाद उन्होंने सुजैन खान से शादी कर ली थी, जिन्हें वह उस समय डेट कर रहे थे। आपको बता दें कि ऋतिक को बचपन से ही हकलाने की बीमारी थी और 35 सालों तक यह बीमारी उनके साथ रही।

पोल

क्या आप ऋतिक की फिल्म 'फाइटर' को लेकर उत्साहित हैं?