Page Loader
'फाइटर' का ट्रेलर इन दिन होगा रिलीज, देखने को मिलेगा देशभक्ति से भरपूर हवाई एक्शन
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का ट्रेलर इन दिन होगा रिलीज (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

'फाइटर' का ट्रेलर इन दिन होगा रिलीज, देखने को मिलेगा देशभक्ति से भरपूर हवाई एक्शन

Jan 09, 2024
12:37 pm

क्या है खबर?

इस साल बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्म धमाल मचाने के तैयार हैं। इस सूची में पहला नाम सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' का है, जो 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रशंसक बेसब्री से 'फाइटर' के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख सामने आ चुकी है।

रिपोर्ट

15 जनवरी को रिलीज होगा ट्रेलर

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक और दीपिका की फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलल 15 जनवरी को जारी किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति से भरपूर हवाई एक्शन देखने को मिलेगी। विकास से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "सिद्धार्थ आनंद 15 जनवरी को 'फाइटर' का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पिछले महीने ट्रेलर पर काम किया है और एक कट लेकर आए हैं। ट्रेलर में ऋतिक से बहुत सारी देशभक्ति की उम्मीद की जा सकती है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट