जन्मदिन विशेष: मॉडल से अभिनेत्री बनीं पूजा हेगड़े की इन रोचक बातों से अनजान होंगे आप
अभिनेत्री पूजा हेगड़े को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। वह तमिल, तेलुगु और कई हिंदी फिल्माें में काम कर चुकी हैं। दक्षिण भारत में जहां पूजा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, वहीं हिंदी पट्टी के दर्शक भी उन्हें पसंद करते हैं। पूजा 13 अक्टूबर को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस खास मौके पर उनसे जुड़ीं कुछ ऐसी बातें जानें, जिनसे शायद आप वाकिफ न हों।
बचपन से ही रहा डांस और मॉडलिंग का शौक
मुंबई में जन्मीं पूजा का परिवार मूल रूप से कर्नाटक के उडुप्पी का रहले वाला है। पूजा की दिलचस्पी बचपन से ही डांस और मॉडलिंग में रही है। वह अपने स्कूल और कॉलेज में डांस और फैशन प्रतियोगिताओं में भाग लिया करती थीं। पूजा की मातृभाषा तुलु है, लेकिन वह तेलुगु, हिंदी, अंग्रेजी और मराठी भाषा भी फर्राटे से बोलती हैं। पूजा के परिवार में उनकी मां, पिता और उनका एक बड़ा भाई है, जो पेशे से डॉक्टर हैं।
मिस यूनिवर्स में दूसरी रनर अप रह चुकीं पूजा
पूजा ने 2009 में 18 की उम्र में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। हालांकि, वह शुरुआत में ही रेस से बाहर हो गईं थीं, लेकिन पूजा ने हिम्मत नहीं हारी और अगले साल सौंदर्य प्रतियोगिता में फिर भाग लिया। उस बार उन्हें कामयाबी मिली और मिस यूनिवर्स इंडिया में पूजा दूसरी रनर अप रहीं। मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाने के बाद 2012 में उन्होंने तमिल फिल्म 'मुगामूडी' से सिनेमा की दुनिया में अपना पहला कदम रखा।
बॉलीवुड में कैसे मिला ब्रेक?
यह तो आप बेशक जानते होंगे कि पूजा ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'मोहेंजो दारो' के जरिए बॉलीवुड में पदार्पण किया था, लेकिन उन्हेंं यह फिल्म मिली कैसे, इसके पीछे की कहानी से आप अनजान होंगे। दरअसल, फिल्म के लिए टीम को खूबसूरत और नए चहरे की तलाश थी। तभी निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की पत्नी ने पूजा को एक विज्ञापन मे देखा और आशुतोष को बताया। पूजा को फिल्म के ऑडिशन के लिए बुलाया गया, जिसमें वह पास हो गईं।
फिल्म में काम करने की ये थी शर्त
किसी भी हीरोइन के लिए आशुतोष जैसे निर्देशक और ऋतिक का साथ मिलना बड़ी बात है। बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने के लिए पूजा को एक शर्त का पालन करना पड़ा। पूजा से कहा गया कि अगर वह 'मोहेंजो दारो' में काम करना चाहती हैं तो इसकी रिलीज से पहले वह किसी भी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म में काम नहीं करेंगी। इसी बीच साउथ के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म का प्रस्ताव उनके पास आया, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
भरतनाट्यम करने में माहिर हैं पूजा
पूजा डांस करने में माहिर हैं और कई लोकप्रिय गानों का हिस्सा रही हैं। पूजा एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं और भरतनाट्यम का प्रशिक्षण भी ले चुकी हैं। पूजा कॉमर्स और इकोनॉमिक्स की छात्रा रह चुकी हैं। क्रिकेट की दीवानगी उनके सिर चढ़कर बोलती है और वह हमेशा से राहुल द्रविड की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं। पूजा ने अपने फिल्मी करियर में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड (SIIMA) से लेकर फिल्मफेयर तक कई बड़े पुरस्कार जीते हैं।