अरिजीत सिंह को सुन उनके मुरीद हो गए थे संजय लीला भंसाली, दिया था बड़ा मौका
कभी 'दुआ' पढ़कर लोगों का दिल जीतने वाले तो कभी 'दुआओं में याद' कर दिल के टुकड़े करने वाले अरिजीत सिंह आज बॉलीवुड का वो नाम हैं, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं। कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है, जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है। रुहानी आवाज के सरताज अरिजीत आज यानी 25 अप्रैल को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए उनसे जुड़ीं कुछ खास बातें जानें।
18 की उम्र में पहली बार इस रियलिटी शो में दिखे अरिजीत
अरिजीत ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की थी। यही वो शो था, जिसमें पहली बार अरिजीत सबके सामने आए थे। उनकी गायकी ने जज जावेद अख्तर, शंकर महादेवन और केके का दिल जीत लिया, लेकिन कम वोट मिलने की वजह से उन्हें इस शो से बाहर होना पड़ा। उस समय अरिजीत की उम्र 18 साल थी। उनके गुरु राजेंद्र प्रसाद हजारी ने उन्हें गुरुकुल में हिस्सा लेने के लिए कहा था।
भंसाली ने दिया था पहला मौका
निर्देशक संजय लीला भंसाली भी अरिजीत की आवाज के कायल हो गए थे। उन्होंने उन्हें टीवी पर सुनकर अपनी फिल्म 'सांवरिया' में 'यूं शबनमी' गाने का मौका दिया, लेकिन अफसोस बाद में वो गीत स्क्रिप्ट बदल जाने की वजह से फिल्म से हटा दिया गया। टिप्स के मालिक रमेश तुर्रानी ने उन्हें एक संगीत एल्बम के लिए भी साइन किया था, लेकिन वो भी रिलीज नहीं हो सका। जाहिर है उन्होंने कामयाबी का स्वाद चखने से पहले लंबा संघर्ष किया।
...जब मिला मेहनत का फल
अरिजीत ने एक और शो में हिस्सा लिया था '10 के 10 ले गए दिल'। शो जीतने के बाद वह मुंबई आए जीती हुई 10 लाख रुपये की प्राइज मनी से अरिजीत ने अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया, जिससे उन्होंने एक म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर के तौर पर तैयारी शुरू कर दी थी। जाने माने संगीतकार प्रीतम के साथ मिलकर अरिजीत ने काम करना शुरू कर दिया था। उधर फिल्म 'आशिकी 2' के गानों ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था।
नहीं चली पहली शादी तो दोस्त को बनाया हमसफर
अरिजीत की पहली शादी लंबे समय तक नहीं चली। दोनों ने तुरंत तलाक ले लिया और अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए। कई सूत्रों का कहना है कि अरिजीत की पहली शादी जल्दबाजी में की गई थी। 'तुम ही हो' के साथ प्रसिद्धि का स्वाद चखने के बाद अरिजीत ने दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। 2014 में अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त रॉय से पश्चिम बंगाल में शादी की, जिनसे उनके 2 बच्चे हैं।
कई गानों से चलाया आवाज का जादू
अरिजीत का जन्म संगीत में पारंगत परिवार में हुआ था। 'फिर मोहब्बत' से लेकर 'चन्ना मेरेया' और 'मुस्कुराने की वजह' से लेकर 'सोच न सके' तक अरिजीत अब तक कई गानों में अपनी आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं।