एनकाउंटर पर बनीं बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में, आपने देखीं क्या?
बॉलीवुड किसी भी विषय से अछूता नहीं है। इसने असल जिंदगी से जुड़े लगभग हर मुद्दे को भुनाया है और सफलता हासिल की है। एनकाउंटर पर भी अब तक दर्जन भर फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन कुछ ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तो सफल थीं ही, साथ ही दर्शकों से भी उन्हें हरी झंडी मिली। अगर आप नहीं जानते कि एनकाउंटर कैसे होता है तो ये फिल्में आपको सिखा देंगी। आइए आपकाे ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'अब तक छप्पन'
जब भी एनकाउंटर पर बनी फिल्मों की बात आती है तो 'अब तक छप्पन' की याद जरूर आती है। शिमित अमिन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नाना पाटेकर ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट साधु अगाशे का किरदार निभाया था, जिन्होंने फिल्म में 56 लोगों का एनकाउंटर किया था। राम गोपाल वर्मा इस फिल्म के निर्माता थे। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'शूटआउट एट लोखंडवाला'
यह फिल्म 1991 में मुंबई पुलिस और मुंबई में ठगों के गिरोह के बीच हुए शूटआउट पर आधारित थी। दिनदहाड़े हुआ यह एनकाउंटर काफी सुर्खियों में रहा था। फिल्म उन घटनाओं की पड़ताल करती है, जिनके कारण गोलीबारी हुई थी। इस फिल्म का एनकाउंटर पार्ट काफी वास्तविक रूप से चित्रित किया गया था। फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन और विवेक ओबरॉय हैं। विवेक ने इसमें गैंगस्टर का किरदार निभाया था। यह फिल्म MX प्लेयर पर मौजूद है।
'बाटला हाउस'
आपने जॉन अब्राहम की कई अच्छी फिल्में देखी होंगी, लेकिन अगर उन फिल्मों में 'बाटला हाउस' शामिल नहीं है तो इसका मतलब आपने उनकी एक बहुत बढ़िया फिल्म मिस कर दी। इस फिल्म की न सिर्फ कहानी दर्शकों को पसंद आई, बल्कि जॉन के अभिनय ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इस एनकाउंटर को फिल्म में बखूबी तरीके से दिखाया है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'शागिर्द'
नाना ने यूं तो हर किस्म के किरदार किए, लेकन उन्होंने कर्तव्यनिष्ठ फौजी, ईमानदार पुलिस अफसर, ईमानदार युवा और देशभक्त नागरिक की भूमिका में सबसे ज्यादा वाहवाही बटोरी। 'शागिर्द' में नाना सीनियर इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह बने थे, जो गुंडे मवालियों का एनकाउंटर करता है।
'शूटआउट एट वडाला'
'शूटआउट एट वडाला' मनोहर अर्जुन सुर्वे उर्फ मान्या सुर्वे के एनकाउंटर पर आधारित थी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने लीड रोल किया। उन्होंने गैंगस्टर मान्या का किरदार निभाया और एक बार फिर दर्शकों और समीक्षकों से अपने धाकड़ अभिनय के लिए तारीफें बटोरीं। फिल्म में एनकाउंटर के दृश्य काफी सटीक तरीके से फिल्माए गए हैं। फिल्म में अनिल कपूर, सोनू सूद और मनोज बाजपेयी भी थे। यह फिल्म जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'वास्तव'
वास्तव संजय दत्त के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इसमें वह माफिया बन अपराध की दुनिया में चले जाते हैं, जिन्हें पुलिस ढेर कर देती हैं। फिल्म की टैगलाइन 'द रियलिटी' का अर्थ मुंबई के अंडरवर्ल्ड के जीवन की कड़वी सच्चाईयों से था। ऐसा माना गया कि यह फिल्म मुंबई के अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के डायलॉग भी हिट हुए थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
इस खबर को शेयर करें