मनोज बाजपेयी ने किया 'सपनों में मिलती है' का रीमिक्स, राम गोपाल वर्मा ने लगाई फटकार
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ कई फिल्मों में काम किया है और निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। दोनों की असल में काफी अच्छी दोस्ती है। मनोज अपने सफल करियर का श्रेय राम गोपाल को देते हें। उन्होंने हाल ही में अपने सुपरहिट गाने 'सपने में मिलती है' के रिमिक्स पर भी बात की और साथ ही बताया कि रामू ने जब यह देखा तो उन्होंने इसे लेकर क्या प्रतिक्रिया दी।
गाना देख मनोज को लगाई डांट
हाल ही मे 'सपने में मिलती है' गाने का रीमेक बनाया गया था, जिसमें मनोज की झलक भी दिखाई दी थी। यह गाना ध्वनि भानुशाली और अभिमन्यु दासानी पर फिल्माया गया था। मनोज ने हंसते हुए कहा, "कभी-कभार आप दोस्तों के लिए कुछ चीजें अच्छे भाव से करते हैं और इसलिए मैंने ये गाना किया, लेकिन रामू ने मुझे फोन किया और इसके लिए डांटा। वह मुझसे बोले कि तुमने ये किया क्या है? यह बिल्कुल अच्छा नहीं है।"
राम गोपाल की फिल्म 'सत्या' का गाना था 'सपनों में मिलती है'
मनोज ने कहा, "मैंने रामू को समझाया कि कई दफा दोस्ती के नाते चीजें करनी पड़ती हैं। वह मान भी गए, लेकिन फिर भी मुझ पर चिल्ला रहे थे।" इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशक गणेश आचार्य ने किया था और विनोद भानुशाली इसके निर्माता थे। मनोज भले ही इसमें कुछेक सेकेंड के लिए दिखे, लेकिन रामू को यह भी रास नहीं आया। दरअसल, यह उनकी हिट फिल्म 'सत्या' का गाना था, जिसके रिमिक्स वर्जन से रामू कतई खुश नहीं हैं।
मनोज को गाली क्यों देते हैं रामू?
मनोज ने कहा, "मैं आज जो कुछ भी हूं, रामू की वजह से ही हूं। मेरा करियर उन्हीं की देन है। उन्होंने ही मुझे इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था और उनका यह अहसान में कभी नहीं भूल सकता। मैं आज भी उनके संपर्क में रहता हूं।" उन्होंने कहा, "कई बार तो रामू मुझे बस गाली देने के लिए फोन करते हैं। वह आमतौर पर मुझे तभी बुलाते हैं, जब उन्हें मेरे खराब काम के लिए मुझे डांटना होता है।"
इन फिल्मों में किया साथ काम
मनोज और रामू 'दौड़', 'कौन', 'शूल' और 'सत्या' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। 'सत्या' का गाना 'सपने में मिलती है' रिलीज होते ही हिट हो गया था। यह आज भी शादी-पार्टी में खूब बजता है। इसमें मनोज का डांस देखने लायक था।
एमएम कीरवानी ने भी जताया था रामू का आभार
बीते दिनों 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर जीत चुके एमएम कीरवानी ने भी रामू का शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने कहा था कि रामू उनके पहले ऑस्कर हैं। उनका यह बयान मीडिया में खूब वायरल हुआ था। कीरवानी ने कहा था कि उन्हें उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक रामू ने ही दिया था और वो भी तब, जब कीरवानी को कोई नहीं जानता था। दरअसल, रामू ने अपनी फिल्म 'क्षण क्षणम' के संगीत के लिए कीरवानी को चुना था।