जियो सिनेमा पर उपलब्ध होंगे HBO के शो, वायाकॉम 18 ने किया करार
OTT प्लेटफॉर्म दर्शकों के लिए मनोरंजन का नया साधन बनकर तो उभरे ही हैं, वह निर्माताओं और निवेशकों के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि हर OTT प्लेटफॉर्म दर्शकों को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसके लिए बड़े-बड़े निवेश भी किए जा रहे हैं। बाजार में हुई नई डील के बाद अब जियो सिनेमा पर दर्शकों को आकर्षक हॉलीवुड कंटेंट मिलने वाला है।
डिज्नी+ हॉटस्टार को छोड़ रिलायंस से किया करार
रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस की वायाकॉम 18 और वार्नर ब्रोस डिस्कवरी के बीच करार हुआ है, जिसके बाद जियो सिनेमा पर HBO, मैक्स ऑरिजिनल और वॉर्नर ब्रोस के शो उपलब्ध होंगे। ये शो मई से जियो सिनेमा ऐप पर शामिल हो जाएंगे। बता दें कि HBO के शो इससे पहले डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध थे, लेकिन इस साल 31 मार्च के बाद से उन्हें हटा लिया गया था। ऐसे में प्रशंसक इन शो की वापसी से खुश हैं।
जियो सिनेमा पर मिलेंगे ये लोकप्रिय शो
इस डील के बाद जियो सिनेमा पर HBO के 'द हाउस ऑफ द ड्रैगन', 'द लास्ट ऑफ अस', 'सक्सेशन', 'यूफोरिया', 'सेक्स एंड द सिटी', 'गेम ऑफ थ्रोन्स' जैसे शो के मौजूदा और भविष्य में आने वाले नए सीजन उपलब्ध होंगे। मैक्स की ऑरिजिनल सीरीज 'एंड जस्ट लाइक दैट', 'द पीसमेकर', 'द फ्लाइट अटेंडेंट', 'द पेनग्विन' समेत अन्य शो भी ऐप पर मौजूद होंगे। नए शो का प्रसारण अमेरिका और भारत में एक ही साथ किया जाएगा।
दोनों साझेदारों ने जताई खुशी
वार्नर ब्रोस डिस्कवरी की ओर से दिए गए बयान में कहा गया, "वार्नर ब्रोस डिसक्वरी के ब्रैंड भारत में काफी लोकप्रिय हैं। वायाकॉम 18 के साथ साझेदारी से हमें खुशी है, इससे हम HBO, मैक्स ऑरिजिनल और वार्नर ब्रोस के कंटेंट क्षेत्रीय प्रशंसकों के साथ साझा कर सकते हैं।" वायाकॉम 18 की ओर से बयान में कहा गया, "जियो सिनेमा भारत में लाइव स्पोर्ट्स का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। अब हमारा लक्ष्य मनोरंजन जगत में बढ़ना है।"
डिज्नी+ हॉटस्टार से जियो की झोली में आया IPL
इस साल लोकप्रिय टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण का अधिकार भी जियो सिनेमा को मिला है। हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार के कंटेंट प्रमुख गौरव बनर्जी ने इस पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बाजार है और प्रतियोगिता बहुत बढ़ गई है। इसका मतलब यह है कि हर छोटी से छोटी चीज भी संघर्ष के लायक है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है। भविष्य में यहां बड़े मौके उभरने वाले हैं।