अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज फिर टली, अब कहां फंसा पेंच?
क्या है खबर?
फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिल्म पर्दे पर आने का नाम नहीं ले रही है।
बार-बार किसी वजह से इसकी रिलीज टल जाती है। अब फिल्म की राह देख रहे दर्शक फिर निराश हो जाएंगे, क्योंकि इसका इंतजार और बढ़ गया है।
पहले यह साल 2024 में रिलीज होने वाली थी। फिर 2025 के लिए इसे टाल दिया गया और अब खबर है कि ये साल 2026 में पर्दे पर आएगी।
रिपोर्ट
कार्तिक आर्यन की फिल्म के काम में व्यस्त हैं निर्देशक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मेट्रो इन दिनों' अब साल 2026 तक बड़े पर्दे पर आएगी। मूल रूप से 2024 में रिलीज के लिए निर्धारित इस फिल्म को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है, क्योंकि निर्देशक अनुराग बसु अपनी अन्य रोमांटिक ड्रामा फिल्म में व्यस्त हैं।
यह वही फिल्म है, जिसमें उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ 'किसिक गर्ल' श्रीलीला को साइन किया है। फिल्म के जरिए एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी दर्शकों के बीच आएगी।
कारण
क्या इस वजह से हो रही फिल्म में देरी?
कार्तिक की फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। इसकी टक्कर इस साल दिवाली पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' से होगी। ऐसे में अनुराग का पूरा ध्यान कार्तिक की फिल्म पर लगा है
कहा जा रहा है कि 'मेट्रो इन दिनों' 2026 से पहले किसी भी सूरत में रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे पहले खबर आई थी कि इसके कुछ दृश्यों को फिर से शूट किया जा रहा है, जिसके चलते इसमें देरी हो रही है।
फिल्म
साल 2022 में हुआ था 'मेट्राे इन दिनों' का ऐलान
अनुराग ने साल 2022 में ही 'मेट्रो इन दिनों' का ऐलान कर दिया था और अब तक इसकी रिलीज का कोई अता-पता नहीं है। जिस तरह से बार-बार फिल्म की रिलीज तारीख खिसकाई जा रही है, उससे तो इसका भविष्य खतरे में नजर आ रहा है।
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार काम कर रहे हैं। इसके निर्माता भूषण कुमार हैं।