
अनुराग बसु की 'मेट्रो..इन दिनों' को मिली नई रिलीज तारीख, करना होगा लंबा इंतजार
क्या है खबर?
'गैंगस्टर', 'बर्फी' और 'लाइफ इन अ मेट्रो' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग बसु पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'मेट्रो..इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि, अब 'मेट्रो..इन दिनों' के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा।
पहले यह फिल्म इसी साल 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख में बदलाव किया है।
रिलीज तारीख
इन सितारों से सजी है फिल्म
सारा और आदित्य की 'मेट्रो...इन दिन' अब 29 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है।
यह मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें सारा और आदित्य के अलावा नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अनुपम खेर, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे सितारे अपनी अदाकारी का तड़का लगते हुए दिखाई देंगे।
'मेट्रो..इन दिनों' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर किया है।
फिल्म की कहानी सम्राट चक्रवर्ती ने अनुराग के साथ लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
ANURAG BASU’S ANTHOLOGY ‘METRO… IN DINO’ GETS NEW RELEASE DATE… #MetroInDino - the anthology directed by #AnuragBasu - will now arrive on a new date: 29 Nov 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2024
Stars #AdityaRoyKapur, #SaraAliKhan, #AnupamKher, #NeenaGupta, #PankajTripathi, #KonkonaSenSharma, #AliFazal and… pic.twitter.com/aWV1m6uO8c