हंसिका मोटवानी ने खरीदी नई गाड़ी, जानिए इसकी कीमत और उनका गाड़ियों का कलेक्शन
हंसिका मोटवानी ने खुद को उपहार में एक चमचमाती गाड़ी दी है। अभिनेत्री ने सफेद रंग की BMW GT 630i खरीदी है, जिसकी कीमत 75.50 लाख रुपये बताई जा रही है। हंसिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नई गाड़ी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'घर में स्वागत है।' उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्हें गाड़ी में सफर करते हुए देखा जा सकता है। मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया है।
यहां देखिए वीडियो
हंसिका के पास हैं ये गाड़ियां
हंसिका के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज E-क्लास (67 लाख रुपये), मर्सिडीज GLE (67.5 लाख रुपये), जगुआर XE (48.5 लाख रुपये), मर्सिडीज S-क्लास (2.17 करोड़ रुपये), मर्सिडीज GL (77.68 लाख रुपये), BMW 5-सीरीज (52 लाख रुपये) और रोल्स-रॉयस फैंटम (10 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। हंसिका 2000 के दशक की मशहूर बाल कलाकार रह चुकी हैं। वह स्टार प्लस के लोकप्रिय शो 'शका लका बूम बूम' में करुणा के किरदार में नजर आई थीं।