
हंसल मेहता की फिल्म के हीरो बने सैफ अली खान, एक किताब पर आधारित होगी कहानी
क्या है खबर?
निर्देशक हंसल मेहता की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में होती है। वह पिछली बार फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' लेकर आए थे।
सिनेमाघरों में भले ही उनकी इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए, लेकिन समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की, वहीं करीना कपूर ने भी खूब वाहवाही लूटी।
अब हंसल अभिनेता सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। हंसल ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग होगा।
बयान
हंसल करेंगे फिल्म का निर्देशन
हाल ही में हंसल चंडीगढ़ में आयोजित सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह पहली बार सैफ के साथ काम करने जा रहे हैं।
मिड-डे के साथ खास बातचीत में हंसल ने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी एक किताब पर आधारित है।
उन्होंने कहा, "सैफ और मैं एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। मैं इस फिल्म का निर्देशन कर रहा हूं। यह एक किताब का रूपांतरण है।"
सैफ
इस फिल्म में भी नजर आएंगे सैफ
सैफ के पास फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' भी है। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे।
'पठान' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'ज्वेल थीफ' के निर्देशन की कमान संभाली है। कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'ज्वेल थीफ' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है।