
हंसल मेहता की वेब सीरीज 'लुटेरे' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और निर्माता हंसल मेहता इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'लुटेरे' को लेकर चर्चा में हैं।
इस सीरीज के निर्देशन की कमाल जय मेहता ने संभाली है। इसमें रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और आमिर अली जैसे दिग्गद सितारे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'लुटेरे' का दमदार टीजर जारी कर दिया है, जो एक्शन से भरपूर है।
यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। इसकी रिलीज तारीख सामने आ चुकी है।
टीजर
22 मार्च से होगा प्रीमियर
'लुटेरे' का प्रीमियर 22 मार्च से OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
सीरीज का टीजर देखने के बाद आप इसकी मूल कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं। ये एक काल्पनिक थ्रिलर कहानी है, जोकि समुद्री लुटेरो पर बनाई गई है।
सोमालिया के तट पर लुटेरों ने भारतीय जहाज का अपहरण कर लिया है। इस सीरीज की कहानी इसी पर आधारित है। निर्माताओं ने इसमें एक्शन के साथ रोमांस का तड़का भी लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
हंसल मेहता की 'लुटेरे' की टीजर जारी
Mayday! Mayday! Mayday! #HotstarSpecials
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 1, 2024
Proudly presenting #Lootere streaming from 22nd March only on @DisneyPlusHS
Mayday! Mayday! Mayday!
@KarmaMediaEnt, #shaaileshrsingh @JaihHMehta, @Suparn @VishalKapoorVK #AnshumanSinha #VivekGomber @AmrutaOfficial #RajatKapoor… pic.twitter.com/zr5nbQn5LD