
'स्कूप' की सफलता पर हंसल मेहता ने दी प्रतिक्रिया, दर्शकों को कहा शुक्रिया
क्या है खबर?
हंसल मेहता इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'स्कूप' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें अभिनेत्री करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं, सीरीज में वह पत्रकार जागृति पाठक का किरदार निभा रही हैं।
'स्कूप' का प्रीमियर 2 जून से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया गया था और इसे दर्शकों और समीक्षकों द्वारा बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
अब 'स्कूप' की सफलता पर मेहता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ उन्होंने इस सीरीज को देख रहे दर्शकों का शुक्रिया किया है।
बयान
बस धन्यवाद कहना चाहता हूंं- मेहता
मेहता ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, 'स्कूप के लिए हमें जो प्यार मिला है, उसके चलते कुछ हफ्ते बहुत अच्छे रहे हैं। बस धन्यवाद कहना चाहता हूं। बहुत आभारी हूं। आपका समर्थन हमें कोशिश करते रहने और हर बार जब हम आपको एक नई कहानी बताते हैं तो बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। कृपया देखते रहें।'
'स्कूप' की कहानी साल 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या और मामले में आरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
It’s been an overwhelming couple of weeks with the love we’ve gotten for #ScoopOnNetflix. Just want to say thank you. Am very grateful. Your support motivates us to keep trying and to do better every time we tell you a new story. Please keep watching! pic.twitter.com/3Gigy3whs3
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 13, 2023