ऑस्कर के लायक नहीं थी 'लापता लेडीज'? FFI पर भड़के हंसल मेहता और संगीतकार रिकी केज
ऑस्कर 2025 के लिए आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' भारत की आधिकारिक प्रविष्टि थी। ऑस्कर के लिए इसका चयन होने के बाद से ही यह खूब चर्चा में थी। हालांकि, हाल ही में ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की सूची जारी की गई, जिसमें 'लापता लेडीज' को जगह नहीं मिली और नामांकन से पहले ही रेस से बाहर हो गई। इसके बाद निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI) पर तंज कसा है।
हंसल के साथ संगीतकार रिकी केज ने भी साधा निशाना
ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों की सूची साझा कर हंसल ने लिखा, 'FFI ने फिर से वही किया। हर साल उनकी चयन प्रक्रिया और फिल्में चुनने का तरीका वैसा ही रहता है।' हंसल के अलावा, संगीतकार रिकी केज ने लिखा, 'लापता लेडीज एक बहुत अच्छी फिल्म है। मुझे यह पसंद आई, लेकिन यह भारत की ओर से 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' श्रेणी में प्रतिनिधित्व करने के लिए बिल्कुल गलत चुनाव था। जैसा कि अनुमान था, यह हार गई।'
यहां देखिए हंसल मेहता का पोस्ट
हमें तो हर साल ऑस्कर जीतना चाहिए
3 बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुके रिकी आगे लिखते हैं, 'कब तक हम यह नहीं समझेंगे कि हर साल हम गलत फिल्मों का चुनाव कर रहे हैं। भारत में बहुत सारी बेहतरीन फिल्में बनाई जाती हैं और हमें हर साल 'इंटरनेशनल फीचर फिल्म' श्रेणी में ऑस्कर जीतना चाहिए। दुर्भाग्य से हम एक 'मेन्स्ट्रीम बॉलीवुड' में फंसकर रह गए हैं, जहां हम उन फिल्मों से बाहर निकल ही नहीं पाते, जो हमें खुद मनोरंजक लगती हैं।'
हमें बस महान कला वाले सिनेमा का चयन करने की जरूरत है- रिकी
रिकी ने आगे लिखा, 'हमें बस उन फिल्मकारों की फिल्मों को देखना चाहिए, जो अपनी कला में बिना समझौता किए काम करते हैं... चाहे वह कम बजट हो या बड़ा बजट, स्टार हो या न हो, वह बस महान कला वाला सिनेमा हो। नीचे 'लापता लेडीज' का पोस्टर है। मुझे उम्मीद है कि शॉर्टलिस्ट के लिए मतदान करने वाले ज्यादातर सदस्यों ने इसे देखते ही खारिज कर दिया होगा।' रिकी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिकी केज का पोस्ट
सोशल मीडिया पर लोगों ने भी जाहिर की नाराजगी
एक यूजर ने लिखा, 'बड़े ही दुख की बात है, जो फिल्म आधिकारिक रूप से सबमिट की गई थी, वह शॉर्टलिस्ट भी नहीं हुई। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूरे बोर्ड को निकाल दो और कुछ ऐसे लोग लाओ, जिनमें फिल्म को लेकर अच्छी समझ हो।' एक ने लिखा, 'फिल्में चुनने वाले ऐसे होंगे, तब तो मिलने से रहा ऑस्कर।' एक ने लिखा, 'यकीन था कि ये शॉर्टलिस्ट होने के भी लायक नहीं। पता नहीं क्या सोचकर इसे ऑस्कर भेजा।'
आमिर खान और किरण राव हैं 'लापता लेडीज' के निर्माता-निर्देशक
बता दें कि 'लापता लेडीज' की कहानी 2 दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता आमिर खान तो इसकी निर्देशक उनकी पूर्व पत्नी किरण राव हैं।