Page Loader
गुरु रंधावा की पहली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज
फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@GuruOfficial)

गुरु रंधावा की पहली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज

Jan 30, 2024
11:24 am

क्या है खबर?

अपनी आवाज से लाखों लोगों की दिल जीत चुके गायक गुरु रंधावा अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी पहली फिल्म का ऐलान किया था, जिसका नाम 'कुछ खट्टा हो जाए' है। इसमें दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सई मांजरेकर भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। अब रंधावा ने 'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर जारी कर दिया है, जो रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है।

फिल्म

16 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

रंधावा ने 'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर साझा करते हुए लिखा, 'एक प्रेम कहानी जो कैंडी जितनी प्यारी है, सिरफिरे मजनू की हरकतों और खूबसूरत लैला के आकर्षण के साथ। भावनाओं, नाटक और ढेर सारी मस्ती की रोलरकोस्टर सवारी पर हमारे साथ जुड़ें।' यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन जी अशोक ने किया है। रंधावा को 'लाहौर', 'पटोला', 'तेनु सूट सूट करदा' और 'बन जा तू मेरी रानी' जैसे गानों से पहचान मिली है।

ट्विटर पोस्ट

'कुछ खट्टा हो जाए' का टीजर देखिए