गुरु रंधावा की पहली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का पहला गाना 'जीना सिखाया' जारी
क्या है खबर?
गायक और संगीतकार गुरु रंधावा फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
फिल्म में रंधावा की जोड़ी सई मांजरेकर के साथ बनी है।
7 फरवरी को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है।
अब 'कुछ खट्टा हो जाए' का पहला गाना 'जीना सिखाया' जारी कर दिया गया है। इसमें रंधावा और सई एक-दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं।
कुछ खट्टा हो जाए
16 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
'कुछ खट्टा हो जाए' के पहले गाने 'जीना सिखाया' को रंधावा ने परंपरा टंडन के साथ मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान जी अशोक ने संभाली है।
फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परेश गनात्रा और परितोष त्रिपाठी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
आपको कैसा लगा 'कुछ खट्टा हो जाए' का पहला गाना?
Lose yourself to love with #JeenaSikhaya💕
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) February 9, 2024
Song out now!#KuchKhattaaHoJaay in cinemas on 16th February, 2024 @KKHJOfficial @GuruOfficial @saieemmanjrekar @SachetParampara @ParamparaTandon @sachet_tandon @kumaarofficial @AnupamPKher @IlaArun2 @AtulShree62 @Pparitosh1 @TSeries… pic.twitter.com/Cv2zbSz4Sw