
गुरु रंधावा की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का ट्रेलर जारी, कॉमेडी से भरपूर है कहानी
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के जाने-माने गायक, गीतकार और संगीतकार गुरु रंधावा अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं।
उन्होंने हाल ही में अपनी पहली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का ऐलान किया था। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सई मांजरेकर भी फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
अब 'कुछ खट्टा हो जाए' का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है।
ट्विटर पोस्ट
'कुछ खट्टा हो जाए' का ट्रेलर जारी
SINGER GURU RANDHAWA’S ACTING DEBUT: ‘KUCH KHATTAA HO JAAY’ TRAILER IS HERE… 16 FEB RELEASE... Singer #GuruRandhawa makes his acting debut with rom-com #KuchKhattaaHoJaay, which arrives in *cinemas* on 16 Feb 2024.#KuchKhattaaHoJaayTrailer 🔗: https://t.co/A10wMUIJi8
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2024
The… pic.twitter.com/6R2470et5k
कुछ खट्टा हो जाए
16 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
'कुछ खट्टा हो जाए' 16 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान जी अशोक ने संभाली है।
फिल्म की कहानी विजय पाल सिंह ने लिखी है। अमित भाटिया और लवीना भाटिया फिल्म के निर्माता हैं।
'कुछ खट्टा हो जाए' में इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परेश गनात्रा और परितोष त्रिपाठी भी हैं।
रंधावा को 'लाहौर', 'पटोला', 'तेनु सूट सूट करदा' और 'बन जा तू मेरी रानी' जैसे गानों से पहचान मिली है।