Page Loader
गुरु रंधावा की पहली पंजाबी फिल्म 'शाहकोट' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही
गुरु रंधावा की पहली पंजाबी फिल्म का ट्रेलर आया सामने (तस्वीर: एक्स/@gururandhawa)

गुरु रंधावा की पहली पंजाबी फिल्म 'शाहकोट' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही

Sep 16, 2024
06:14 pm

क्या है खबर?

गुरु रंधावा संगीत की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं। गायक और म्यूजिक कंपोजर के रूप में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। गायिकी में अपनी छाप छोड़ने के बाद रंधावा ने फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' (2024) के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा। पिछले लंबे समय से रंधावा अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शाहकोट' को लेकर चर्चा में हैं। अब निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

शाहकोट

4 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म

'शाहकोट' में रंधावा की जोड़ी ईशा तलवार के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। गुरशबाद, हरदीप गिल, सीमा कौशल, नेहा दयाल और मनप्रीत जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा राज बब्बर भी इस फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। 'शाहकोट' गुरु की पहली पंजाबी फिल्म है। फिल्म के निर्देशन की कमान राजीव ढींगरा ने संभाली है। यह फिल्म 4 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट