
बॉक्स ऑफिस: मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
मृणाल ठाकुर और आदित्य रॉय कपूर 'गुमराह' में पहली बार स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'गुमराह' में आदित्य पहली बार डबल किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि मृणाल ने भी पहली बार पुलिस अफसर की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित है।
वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित 'गुमराह' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की संभावना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है।
मृणाल
50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है 'गुमराह'
यह फिल्म लगभग 50 करोड़ रुपये के कुल बजट पर बनाई गई है, जहां उत्पादन बजट 40 करोड़ रुपये है और प्रिंट और विज्ञापन की लागत 10 करोड़ रुपये है।
'गुमराह' तमिल फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशक मागीज थिरुमेनी ने किया था। 'थडम' को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।