Page Loader
'गुमराह' की रिलीज से पहले देखें ओरिजनल फिल्म 'थडम', इस OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध 
'गुमराह' की रिलीज से पहले देखें ओरिजनल फिल्म 'थडम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@adityaroykapur)

'गुमराह' की रिलीज से पहले देखें ओरिजनल फिल्म 'थडम', इस OTT प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध 

Apr 06, 2023
05:00 pm

क्या है खबर?

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' 7 अप्रैल को रिलीज होगी। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि 'गुमराह' में आदित्य पहली बार डबल किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं मृणाल ने भी इससे पहले पुलिस अफसर की भूमिका अदा नहीं की है। 'गुमराह' तमिल फिल्म 'थडम' का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशक मागीज थिरुमेनी ने किया था। फिल्म में अरुण विजय डबल रोल में थे, वहीं विद्या प्रदीप, तान्या होप और स्मृति वेंकट ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

गुमराह

अमेजन प्राइम वीडियो पर देखिए 'थडम'

सुपरहिट तमिल 'थडम' को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, लेकिन वहां यह फिल्म सिर्फ तमिल भाषा में उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया है, जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। 'थडम' 1 मार्च, 2019 को रिलीज हुई थी और यह तमिलनाडु में उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म को IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है।