Page Loader
बॉक्स ऑफिस: मृणाल-आदित्य की फिल्म 'गुमराह' का संघर्ष जारी, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
मृणाल-आदित्य की 'गुमराह' का संघर्ष जारी (तस्वीर: इंस्टा/@adityaroykapur)

बॉक्स ऑफिस: मृणाल-आदित्य की फिल्म 'गुमराह' का संघर्ष जारी, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये

Apr 13, 2023
10:01 am

क्या है खबर?

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' ने 7 अप्रैल को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, यह फिल्म दर्शकों को जुटाने में नाकाम साबिक हुई। रिलीज के पहले हफ्ते में ही 'गुमराह' का दम निकल चुका है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'गुमराह' ने बुधवार को 50 लाख रुपये का कारोबार किया है। अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.40 करोड़ रुपये हो गया है। 'गुमराह' 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के लिए संघर्ष कर रही है।

गुमराह

'गुमराह' सिनेमाघरों से जल्द हटेगी

'गुमराह' मृणाल के साथ-साथ आदित्य के करियर के लिए बेहद खास फिल्म थी क्योंकि इसमें पहली बार अभिनेता डबल किरदार में नजर आए हैं, वहीं मृणाल ने भी इससे पहले पुलिस ऑफिसर की भूमिका नहीं निभाई थी। हालांकि, इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े काफी निराशाजनक हैं। फिल्म को जल्द ही सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है। वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित 'गुमराह' क्राइम थ्रिलर तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक है। फिल्म में रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं।