
ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024: शंकर महादेवन लौटे मुंबई, कहा- मेरा एक सपना सच हो गया
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ग्रैमी पुरस्कार 2024 में खिताब जीतने के बाद से ही चर्चा में हैं।
उन्हें सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया।
शंकर को अपने अपने फ्यूजन बैंड 'शक्ति' के लिए 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' का पुरस्कार मिला है।
ग्रैमी पुरस्कार जीत अब शंकर भारत लौट चुके हैं। उन्हें हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था, जहां उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
बयान
शंकर महादेवन ने कही ये बात
शंकर ने कहा, "यह मेरे और मेरे बैंड के सदस्यों के लिए बहुत ही खास क्षण है। मेरे लिए यह एक सपना है, जो सच हो गया। 25 वर्षों के बाद हमें यह पुरस्कार मिला।"
बता दें, 5 फरवरी को लॉस एंजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था, जहां भारतीय संगीतकारों का दबदबा देखने को मिला।
शंकर के अलावा तबला वादक जाकिर हुसैन, बांसुरी वादक राकेश चौरसिया, सेल्वगणेश विनायकराम और गणेश राजगोपालन ने भारत का मान बढ़ाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Mumbai: Singer-composer Shankar Mahadevan, whose band Shakti, with Zakir Hussain, won Best Global Music Album at Grammys 2024 shares joy, says, "This is a very special moment for me and my band members...for me it's a dream come true... After touring for 25 years we got… pic.twitter.com/0vu2MX2Hdr
— ANI (@ANI) February 8, 2024