Page Loader
तृप्ति डिमरी की इन अभिनेताओं के साथ जम चुकी जोड़ी, एक ने तो रातों-रात बनाया स्टार
तृप्ति डिमरी इन अभिनेताओं के साथ कर चुकीं रोमांस

तृप्ति डिमरी की इन अभिनेताओं के साथ जम चुकी जोड़ी, एक ने तो रातों-रात बनाया स्टार

May 25, 2025
03:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उनका सुर्खियों में आना भी वाजिब है, तृप्ति ने 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की पैन इंडिया फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण की जगह जो ली है। न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि साउथ में भी तृप्ति की मांग बढ़ गई है। 'स्पिरिट' में वह प्रभास के साथ इश्म फरमाती दिखेंगी। आइए जानें अब तक किन-किन अभिनेताओं के साथ रोमांस कर चुकी हैं तृप्ति।

#1

अविनाश तिवारी (लैल मजनू और बुलबुल)

तृप्ति ने यूं तो अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'मॉम' से की थी, लेकिन बतौर लीड अभिनेत्री उनकी पहली फिल्म 'लैला मजनू' थी, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेता अविनाश तिवारी के साथ बनी थी। उनकी इस फिल्म ने री-रिलीज पर भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। उधर फिल्म 'बुलबुल' में भी तृप्ति के हीरो अविनाश ही थे और इस फिल्म में भी दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। यह दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं।

#2

रणबीर कपूर (एनिमल)

'एनिमल' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म पर महिला विरोधी होने के आरोप भी लगे। हालांकि, विरोध और विवाद के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म में तृप्ति और रणबीर कपूर के बीच एक ऐसा बोल्ड सीन फिल्माया गया, जिसने सबके होश उड़ा दिए थे। बस उसी एक सीन के चलते तृप्ति रातों-रात नेशनल क्रश बन गईं। यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर है।

#3 और #4

विक्की कौशल और एमी विर्क (बैड न्यूज)

'बैड न्यूज' में तृप्ति 1 नहीं, बल्कि 2 अभिनेताओं के साथ इश्क फरमाती दिखी थीं। विक्की कौशल और दूसरे एमी विर्क। इसमें भी तृप्ति के रूमानी दृश्यों पर खूब तालियां और सीटियां बजी थीं। तृप्ति के चेहरे पर जो एक अनोखी किस्म की मासूमियत है, उसमें उनका अंग प्रदर्शन भी खराब नहीं लगता है, जो इस फिल्म में भी नहीं अखरा। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद यह फिल्म उनकी शाेहरत को एक नए स्तर पर ले गई।

#5 और #6

राजकुमार राव (विक्की विद्या का वो वाला वीडियो) और कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)

राजकुमार राव के साथ तृप्ति की जाेड़ी फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में बनी थी। दोनों की शानदार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फिल्म में चार चांद लगा दिए थे। 20 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने लगभग 40 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरी ओर सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति का रोमांस खूब हिट हुआ। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती हैं।

जानकारी

आने वाली फिल्मों में इन अभिनेताओं के साथ रोमांस करेंगी तृप्ति

तृप्ति अपनी आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' में जहां प्रभास के साथ रोमांस करती दिखेंगी, वहीं करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' में उनकी जोड़ी अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बनी है और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' में अभिनेता शाहिद कपूर उनके जोड़ीदार हैं।