'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू' के अलावा तीन और फिल्मों की रिलीज डेट टली
क्या है खबर?
'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू' बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। 'गोविंदा नाम मेरा' में जहां विक्की कौशल लीड रोल में हैं, वहीं 'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
ये दोनों फिल्में 10 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि 'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू' की रिलीज डेट टल गई है। इसके अलावा तीन और फिल्मों की रिलीज डेट को टाला गया है।
रिपोर्ट
इस वजह से टली दोनों फिल्मों की रिलीज डेट
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो 'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
एक सूत्र ने बताया, "दोनों फिल्में अब नई रिलीज डेट की तलाश में हैं। इसका कुछ पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है और हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' भी रिलीज के लिए तैयार है। इसलिए मेकर्स अपनी इन फिल्मों को दर्शकों के बीच लाने में कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं।"
संभावना
अब कब रिलीज होगी 'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू'?
खबरों की मानें तो करीब दो सप्ताह में इन फिल्मों की नई रिलीज डेट का ऐलान होगा। ऐसी चर्चा है कि 'गोविंदा नाम मेरा' इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो पाएगी।
'मिशन मजनू' की बात करें तो यह जुलाई से सितंबर के बीच में दर्शकों के बीच आएगी।
10 जून को ही 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' रिलीज हो रही है, इसलिए मेकर्स ने अपनी योजनाओं में फेरबदल किया है।
फिल्में
'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू' के बारे में जानिए
'गोविंदा नाम मेरा' में विक्की के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इसका निर्माण किया है, जबकि फिल्म के लेखक-निर्देशक शशांक खैतान हैं।
'मिशन मजनू' में सिद्धार्थ की जोड़ीदार रश्मिका मंदाना बनी हैं। इस फिल्म के जरिए वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। शांतनु बागची ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी इसमें अहम भूमिका में दिखेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'गोविंदा नाम मेरा' और 'मिशन मजनू' की रिलीज यदि आधिकारिक तौर पर टल जाती है, तो नुसरत भरूचा की 'जनहित में जारी' एक खाली स्लॉट में रिलीज होगी। यह फिल्म भी 10 जून को सिनेमाघरों में आ रही है।
#3
रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज डेट स्थगित
रिपोर्ट की मानें तो अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की रिलीज डेट भी आगे बढ़ गई है। फिल्म की रिलीज डेट 20 मई तय की गई थी।
अब सूत्र ने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। 'भूल भुलैया 2' और 'धाकड़' से क्लैश टालने के लिए मेकर्स ने यह निर्णय लिया। अब उम्मीद है कि यह फिल्म जून या जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#4
सिद्धार्थ की 'योद्धा' भी तय रिलीज डेट को नहीं आएगी
खबरों की मानें तो इस कड़ी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक और फिल्म है, जिसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। सिद्धार्थ की 'योद्धा' अब तय रिलीज डेट को 11 नवंबर को नहीं आएगी।
कुछ हॉलीवुड फिल्मों से क्लैश के कारण मेकर्स ने यह फैसला लिया।
इसके अलावा फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन के काम में देरी के चलते इसकी रिलीज को टाला गया है। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज हो पाएगी।
#5
इस सूची में 'एक विलेन रिटर्न्स' का नाम भी शामिल
'एक विलेन रिटर्न्स' इस साल 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है। बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा है कि फिल्म की रिलीज टल सकती है।
8 जुलाई को ही हॉलीवुड फिल्म 'थोर: लव एंड थंडर' दस्तक देने वाली है।
'एक विलेन रिटर्न्स' में जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं। इसमें अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने ऑरिजनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था।