
गोविंदा घर पर बैठकर जिंदगी बर्बाद कर रहे- पत्नी सुनीता आहूजा
क्या है खबर?
गोविंदा भले ही चर्चा में रहें न रहें, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा उन्हें सुर्खियों में ले ही आती हैं।
सुनीता अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर हैं। हालांकि, अपने इस बेबाक अंदाज के चलते वह कई दफा आलोचनाओं का सामना कर चुकी हैं।
इन दिनों वह खूब इंटरव्यू दे रही हैं। हाल ही में सुनीता ने इच्छा जताई कि वह एक बार फिर गोविंदा को बड़े पर्दे पर देखना चाहती हैं।
उन्होंने गोविंदा की तुलना अन्य अभिनेताओं से कर दी।
बयान
सुनीता ने अनिल कपूर से की गोविंदा की तुलना
जूम के साथ एक साक्षात्कार में सुनीता ने कहा, "'मैं हमेशा गोविंदा से कहती हूं कि आप एक दिग्गज अभिनेता हो, आप 90 के दशक के राजा थे। आज की पीढ़ी भी आपके गानों पर डांस करती है। फिर आप घर पर क्यों बैठे हो? आपकी उम्र के बाकी अभिनेता अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ सब काम कर रहे हैं। आप क्यों नहीं करते? मैं और मेरे बच्चे उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।"
आलोचना
हमें दुख होता है कि इतना बड़ा कलाकार घर पर बैठा है- सुनीता
सुनीता कहती हैं, "गोविंदा जिन दोस्तों के साथ घूमते हैं, वे उनके लिए अच्छा नहीं कह रहे हैं, बस हां में हां मिलाते हैं। उनका इरादा गोविंदा के लिए अच्छा नहीं है। मैं उनसे कहती हूं अच्छे लोगों के साथ उठो बैठो। हमें दुख होता है कि इतना बड़ा कलाकार घर पर बैठा है। गोविंदा घर पर बैठकर जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं।"
इसके साथ सुनीता ने गोविंदा के दोस्तों से उन्हें सही रास्ता दिखाने की सलाह दी।
भड़ास
पहले गोविंदा का काम संभालती थीं सुनीता
सुनीता ने बताया कि कुछ साल पहले गोविंदा का काम वह खुद संभालती थीं।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने गोविंदा को OTT प्लेटफॉर्म पर काम करने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। मैंने उनसे कहा था कि 4-5 साल बाद लोग सिर्फ OTT देखेंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बड़े पर्दे की फिल्में करना चाहते हैं। मैं अब उनका काम भी मैनेज नहीं करती। 38 साल झेल लिया और अब वो सुनते ही नहीं।"
शादी
कब हुई थी गोविंदा-सुनीता की शादी?
सुनीता की गोविंदा से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह केवल 15 साल की थीं। दोनों को एक-दूसरे की कई चीजें पसंद नहीं थीं, लेकिन धीरे-धीरे यह सिलसिला प्यार में बदलता चला गया। एक बार तो सुनीता ने अपने भाई के सामने गोविंदा का हाथ तक थाम लिया था।
गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। बता दें कि सुनीता और गोविंदा के 2 बच्चे हैं।