...जब गोविंदा के चक्कर में उनके घर में नौकरानी बनकर रहने लगी थी मंत्री की बेटी
एक समय था, जब गोविंदा लोकप्रियता के मामले में बड़े-बड़े सितारों को टक्कर देते थे। दर्शकों के बीच उनकी जबरदस्त दीवानगी थी, वहीं महिला प्रशंसक भी गोविंदा पर जान छिड़कती थीं। हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने पति के स्टारडम से जुड़ा एक किस्सा मीडिया को सुनाया। उन्होंने बताया कि गोविंदा की दीवानगी का आलम यह था कि एक महिला नौकरानी होने का नाटक कर 20 दिन उनके घर रही थी।
महिला ने किया नौकरानी होने का नाटक
सुनीता ने टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में कहा, "एक महिला ने हमारे घर में नौकरानी होने का नाटक किया था। मुझे उसे देखकर लगता था कि वह किसी अच्छे परिवार से आती है। इस बारे में मैंने अपनी सास से बात की और उनसे कहा कि इसे ठीक से बर्तन धोना और साफ-सफाई करना नहीं आता है। वह गोविंदा के लिए देर तक जागती थी। मुझे शक हुआ तो मैंने उसके परिवार को लेकर पड़ताल की।"
महिला निकली बड़े मंत्री की बेटी
सुनीता बोलीं, "हमें पता चला कि वह किसी बड़े मंत्री की बेटी है। फिर वह हमारे सामने रोने लगी और उसने माना कि वह गोविंदा की फैन है। इसके बाद उसके पिता आए और अपने साथ 4 गाड़ियां भी लाए। वह हमारे साथ 20 दिन रही होगी।" बता दें कि गोविंदा ने भी इसे किस्से का जिक्र किया था। वो लड़की एक दिन उनके घर के बाहर खड़ी थी। तभी उससे पूछा गया था कि क्या उसे काम चाहिए?
"हीरो की पत्नी बनना है तो दिल पर पत्थर तो रखना पड़ेगा"
जब सुनीता से पूछा गया कि गोविंदा की महिला प्रशंसकों से क्या उन्होंने कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया। इस पर वह बोलीं, "हीरो की पत्नी बनने के लिए आपके दिल पर इतना बड़ा पत्थर रखना पड़ेगा या फिर आप शादी न करें हीरो से। मेरे अंदर असुरक्षा की भावना हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि वह रात को मेरा पास ही वापस आते थे। मुझे फर्क नहीं पड़ता। घूम-फिर के रात को घर ही आ जाते हैं ना।"
कब हुई थी गोविंदा और सुनीता की शादी?
अपने करियर के शुरुआती दिनों में गोविंदा अपने मामा आनंद के यहां रहा करते थे। सुनीता, आनंद की पत्नी यानी गोविंदा की मामी की छोटी बहन थीं, जो उनके घर आती रहती थीं। शुरुआत में गोविंदा और सुनीता के बीच काफी झगड़े होते थे। हालांकि, दोनों को डांस करना पसंद था। फिर धीरे-धीरे वे एक-दूसरे के करीब आए और 11 मार्च, 1987 को उन्होंने शादी कर ली। उस समय गोविंदा की उम्र 24 तो सुनीता 18 साल की थीं।
...जब गोविंदा ने साइन की थीं एक साथ 70 फिल्में
एक समय गोविंदा के घर के आगे निर्देशक और निर्माताओं की लंबी लाइन लगी रहती थी। अपनी पहली ही फिल्म से रातों-रात सुपरस्टार बनने के बाद गोविंदा ने बॉलीवुड में करीबन 70 फिल्में एक साथ साइन कर ली थीं। गोविंदा एक बेहतरीन डांसर भी हैं।