Page Loader
नूंह हिंसा पर गोविंदा के ट्वीट पर मचा बवाल, अभिनेता बोले- मेरा अकाउंट हैक हो गया 
नूंह हिंसा को लेकर गोविंदा के ट्वीट पर मचा बवाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@govinda_herono1)

नूंह हिंसा पर गोविंदा के ट्वीट पर मचा बवाल, अभिनेता बोले- मेरा अकाउंट हैक हो गया 

Aug 03, 2023
02:23 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के नूंह में सोमवार को जलाभिषेक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। हिंसा को लेकर फैले आक्रोश के बीच अभिनेता गोविंदा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अभिनेता को उनके ट्वीट को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, अब गोविंदा ने एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि वह ट्वीट उन्होंने नहीं किया था, बल्कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।

वीडियो

साइबर क्राइम में शिकायत करेंगे गोविंदा

गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे अभी एक फोन आया। ट्वीट को लेकर मैं आप सभी से ये कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मैंने वो ट्वीट नहीं किया है।' अभिनेता ने कहा कि वो साइबर क्राइम में इसकी शिकायत करने जा रहे हैं। दरअसल, नूंह हिंसा को लेकर गोविंदा के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

ट्विटर पोस्ट

गोविंदा के अकाउंट से किया गया ट्वीट