Page Loader
गोविंदा के जन्म से क्यों नाराज हो गए थे उनके पिता? मां बन गई थीं साध्वी
गोविंदा से जुड़ीं अनसुनी बातें

गोविंदा के जन्म से क्यों नाराज हो गए थे उनके पिता? मां बन गई थीं साध्वी

Dec 21, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

गोविंदा वो कलाकार हैं, जिन्होंने अपने दम पर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया और देखते ही देखते वह बॉलीवुड के हीरो नंबर वन बन गए। उनके अभिनय से लेकर डांस तक तक दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। अभिनेता आज यानी 21 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि गोविंदा अपनी मां के बेहद करीब रहे हैं। मां से उनका इस कदर लगाव रहा कि वह आज तक उनके चरण धोकर पीते हैं।

नाराजगी

बेटे को पत्नी के इस फैसले का जिम्मेदार मानते थे गोविंदा के पिता

गोविंदा के जन्म से कुछ महीनों पहले उनकी मां साध्वी बन गई थीं। इनके माता-पिता साथ जरूर रहते थे, लेकिन साध्वी बनने के बाद मां ने उनसे दूरी बना ली थी। इस बात से गोविंदा के पिता को नाराजगी थी, जो गोविंदा पर उतरी। जब गोविंदा का जन्म हुआ तो पिता ने उन्हें गोद में लेने तक से इनकार कर दिया। उन्हें लगता था कि गर्भवती होने के कारण ही उनकी पत्नी ने साध्वी बनने का फैसला किया।

परिचय

जन्म से मुस्लिम, धर्म से हिंदू और कर्म से साध्वी थी गोविंदा की मां

हालांकि, कुछ समय बाद जब परिवार ने समझाया तो पिता ने सभी गिले-शिकवे दूर कर दिए। अभिनेता ने एक बार दावा किया था कि उनकी मां निर्मला देवी जो भी भविष्यवाणी करती थी, वो सच साबित हो जाती थी। निर्मला देवी के नाम से मशहूर गोविंदा की मां पहले मुस्लिम थीं। बाद में उन्होंने अपना धर्म बदल लिया और हिंदू बन गईं। इसके बाद वह साध्वी भी बन गई थीं। गोविंदा की मां का असली नाम नजमा था।

करीब

अपनी मां के इतने करीब रहे गोविंदा

गोविंदा आज तक अपनी मां के जन्मदिन पर पैर धोकर उस पानी को पीते हैं। गोविंदा मां को इस कदर मानते हैं कि जब शादी से पहले वह सुनीता आहूजा के जन्मदिन पर डिनर करने ताज होटल गए थे, तब शैंपेन पीने से पहले उन्होंने मां को कॉल कर पहले इजाजत ली थी। आज भी वो अपनी मां की तस्वीर के दर्शन करने के बाद ही घर से बाहर निकलते हैं। आज भी उन्हें याद कर भावुक हो जाते हैं।

चाहत

पत्नी को चाहिए गोविंदा जैसा बेटा

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि गोविंदा एक बहुत अच्छे पति हैं, लेकिन उन्हें अगले जन्म में गोविंदा जैसा बेटा चाहिए। उन्होंने कहा था कि वह अपनी मां की कही हर बात मानते थे। गोविंदा के मुताबिक, उनकी मां ने पहले ही अपनी मौत को भांप लिया था। यहां तक कि उन्होंने यह भी बता दिया था कि गोविंदा की बहन का निधन भी होने वाला है। उनकी मां की सारी भविष्यवाणियां सच हुई थीं।