
रिलीज के पहले दिन 150 रुपये में मिलेंगे 'गुडबाय' के टिकट, मेकर्स ने की घोषणा
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना पहली बार 'गुडबाय' में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है।
अब मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खुशखबरी दी है। मेकर्स ने घोषणा की है कि रिलीज के पहले दिन के लिए टिकट के मूल्य 150 रुपये रखे गए हैं।
ज्यादा-से-ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए यह ऑफर दिया गया है।
अनाउसमेंट वीडियो
अनाउसमेंट वीडियो में अमिताभ ने दर्शकों को दी खुशखबरी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक अनाउसमेंट वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ नजर आ रहे हैं।
अमिताभ वीडियो में कहते दिखे, "नमस्कार भाइयों मैं अमिताभ बच्चन। हमारी फिल्म 'गुडबाय' आ रही है आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को। हमने मिलकर ये तय किया है कि 7 अक्टूबर को फिल्म के टिकट के दाम कुछ स्पेशल होंगे। 150 रुपये। जाइए अपने परिवार के साथ नजदीकी सिनेमाघरों में, वहीं मिलते हैं आपसे।"
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने शेयर किया अनाउसमेंट वीडियो
INTERESTING DEVELOPMENT... AMITABH BACHCHAN: 'GOOD BYE' TICKETS AT ₹ 150 ON *OPENING DAY*... Team #GoodBye - starring #AmitabhBachchan and #RashmikaMandanna - have decided to adopt the reduced ticket pricing policy of ₹ 150 [per ticket] on *release day* [7 Oct 2022]... Video... pic.twitter.com/Yotih1NfoH
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2022
विशेष छूट
रविवार को 50 प्रतिशत की छूट पर बिके 'दृश्यम 2' के टिकट
रविवार को रिलीज से पहले 'दृश्यम 2' के मेकर्स ने भी दर्शकों के लिए खास ऑफर जारी किया था।
मेकर्स ने ऐलान किया था कि जो दर्शक 2 अक्टूबर को फिल्म का टिकट बुक करेंगे, उन्हें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इसके लिए मेकर्स ने कई मल्टीपलेक्स चेन्स के साथ गठजोड़ किया।
इस फिल्म के रिलीज के पहले दिन के लिए दर्शकों को खास छूट दी गई थी।
शुरुआत
कैसे शुरू हुई टिकटों के दाम घटाने की चर्चा?
मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने 23 सितंबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया और इस दिन सभी सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपये में फिल्में दिखाई गई थीं।
'ब्रह्मास्त्र', 'चुप' और 'धोखा' के टिकट भी 75 रुपये में बिके थे। टिकटों के दाम कम होने की वजह से सिनेमाघरों में दर्शक टूट पड़े।
इसका असर यह हुआ कि फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इसके बाद टिकटों के दाम कम करने पर चर्चा शुरू हो गई।
कलाकार
'गुडबाय' का हिस्सा हैं ये कलाकार
'गुडबाय' मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें अमिताभ के अलावा नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना, एली अवराम और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार अभिनय करते दिखेंगे।
इस साल अप्रैल में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। इसे एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म के जरिए साउथ अभिनेत्री रश्मिका बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में रश्मिका अमिताभ की बेटी की भूमिका निभाएंगी।
फिल्म की कहानी एक अंतिम संस्कार के इर्दगिर्द घूमती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में एक-दूसरे से टकराएंगी। चिरंजीवी और सलमान की 'गॉडफादर' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। 'डबल XL', 'डॉक्टर जी' और 'कोड नेम: तिरंगा' एक साथ 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।
पोल