
जाह्नवी की 'गुड लक जेरी' का फर्स्ट लुक जारी, 29 जुलाई को हॉटस्टार पर आएगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के खाते से कई फिल्में जुड़ी हुई हैं। काफी कम समय में उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खुद की पहचान बनाई है। पिछले साल ही उनकी फिल्म 'गुड लक जेरी' का ऐलान हुआ था।
अब मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है।
यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 29 जुलाई को रिलीज होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
अभिनेत्री जाह्नवी ने आज अपनी आने वाली फिल्म 'गुड लक जेरी' का पहला पोस्टर और रिलीज डेट शेयर किया है। इसी के साथ फैंस की उत्सुकता भी बढ़ गई है।
उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से जुड़ी जानकारी दी है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'निकल पड़ी हूं मैं एक नए एडवेंचर पर, गुडलक नहीं बोलेंगे? 'गुड लक जेरी' का प्रसारण 29 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो जाएगा।'
प्रतिक्रिया
जाह्नवी के लुक पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं
मेकर्स ने जाह्नवी की दो तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म से जाह्नवी के लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वह हाथ में बंदूक थामे हुए गंभीर मुद्रा में नजर आई हैं।
एक यूजर ने जाह्नवी की तारीफ करते हुए अपने कमेंट में लिखा, 'आप खूबसूरत दिख रही हैं।'
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप बेहद असाधारण और पूरी तरह से खूबसूरत हैं। आप आकर्षक और बड़ी खुशमिजाज महिला हैं। मैं आपका हमेशा बड़ा प्रशंसक रहा हूं।'
ट्विटर पोस्ट
बोनी कपूर ने भी शेयर किए पोस्टर
Best wishes n Good Luck to the entire team of #GoodLuckJerry
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) June 17, 2022
Apni kismat banane nikli hai Jerry, good luck nahi bolenge?#GoodLuckJerry streaming from 29th July only on #DisneyPlusHotstarMultiplex@Sen_sidd #PankajMatta #Janhvikapoor #DeepakDobriyal #MitaVasisht pic.twitter.com/qgqdtO9NW1
निर्देशन
सिद्धार्थ सेन गुप्ता करेंगे फिल्म का निर्देशन
'गुड लक जेरी' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ सेन गुप्ता को सौंपी गई है। इस फिल्म से सिद्धार्थ बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे।
वहीं, आनंद एल राय इस फिल्म के साथ प्रोड्यूस के तौर पर जुड़े हैं। पंकज मट्टा ने इस फिल्म का लेखन किया है।
फिल्म की शूटिंग पंजाब में हुई है। 'गुड लक जेरी' साउथ अभिनेत्री नयनतारा की 2018 में आई तमिल क्राइम-कॉमेडी 'कोलामावु कोकिला' की आधिकारिक रीमेक है।
कहानी
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
'गुड लक जेरी' में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म एक खुशमिजाज युवा लड़की के इर्दगिर्द घूमती है, जो जल्दी पैसा कमाने के लिए ड्रग रैकेट में शामिल हो जाती हैं।
परिस्थितियां अंततः उसके पूरे परिवार को नशीले पदार्थों की तस्करी के धंधे में ले आती हैं।
इस फिल्म में गजब का रोमांच होगा। ऑरिजनल फिल्म में जो भूमिका नयनतारा ने निभाई थी, वही भूमिका जाह्ववी अदा करेंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'गुड लक जेरी' धर्मा प्रोडक्शंस की 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' के बाद जाह्ववी की दूसरी OTT रिलीज होगी। 'गुंजन सक्सेना' 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। जाह्नवी 'हेलन' की हिंदी रीमेक 'मिली', 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।