गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025: खिताब पाने से चूकी भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'
क्या है खबर?
मनोरंंजन की दुनिया के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 का आगाज आखिरकार हो चुका है।
विदेशी धरती पर आयोजित किए जाने वाले इस समारोह को लेकर भारतीयों में भी गजब का उत्साह देखने को मिलता है।
यह पुरस्कार समारोह भारत के लिए भी इस बार बेहद खास था, क्योंकि साल 2024 में हर तरफ अपना परचम लहरा चुकी पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को 2 श्रेणियों में नामांकन मिला था।
नामांकन
'एमिलिया पेरेज' बनी बेस्ट मोशन पिक्चर
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को गैर अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए नामांकन मिला था। हालांकि, इसे पीछे छोड़ फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है।
इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में सबसे ज्यादा 10 नामांकन हासिल किए थे।
उधर 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में भी नामांकन पाया था और इस श्रेणी में नामांकन हासिल करने वाली पायल पहली भारतीय निर्देशक बनीं।
फिल्म
'एमिलिया पेरेज' के बारे में
जैक्स ऑडियार्ड ने 'एमिलिया पेरेज' के निर्देशन की कमान संभाली थी। जो सल्डाना, कार्ला सोफिया और सेलेना गोमेज जैसे कलाकार इसमें अहम भूमिका में नजर आए।
यह एक म्यूजिकल क्राइम कॉमेडी फिल्म है, जिसने कान्स से लेकर कई फिल्म समारोहों में सराहा जा चुका है और यह कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।
फिल्म काे ऑस्कर 2025 में भी भेजा गया है।
आप अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
कीर्तिमान
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' ने कान्स में रचा था इतिहास
'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का प्रीमियर 23 मई को 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में मुख्य प्रतियोगिता में किया गया था। तब इसे देख दर्शकों ने खड़े होकर 8 मिनट तक तालियां बजाई थीं।
इस फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी भारतीय फिल्म का प्रीमियर किया गया। फिल्म ने 'ग्रांड प्रिक्स पाल्मे डी' पुरस्कार भी जीता, जो इस फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
यह बड़ा सम्मान हासिल कर फिल्म ने कान्स में इतिहास रच दिया था।
पुरस्कार
गोल्डन ग्लोब है मनोरंजन जगत का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार
गोल्डन ग्लोब मनोरंजन जगत में बेमिसाल काम करने वालों को दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है।
इसे ऑस्कर के बाद मनोरंजन जगत का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है।
हॉलीवुड फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन यानी आज के हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन ने 1944 में पहली बार पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था।
संगीतकार एआर रहमान 2009 की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रेणी में गोल्डन ग्लोब जीतने वाले पहले भारतीय थे।