
क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
क्या है खबर?
क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट भी छापे।
इस फिल्म में सिलियन मर्फी मुख्य भूमिका में नजर आए।
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब 'ओपेनहाइमर' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक दे चुकी हैं। फिलहाल यह फिल्म रेंट पर उपलब्ध है।
ऐसे में अगर आपने इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देखा है तो अब घर बैठे देख सकते हैं।
ओपेनहाइमर
अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है फिल्म
ZEE5 ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'ओपेनहाइमर' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लखा, 'ओपेनहाइमर की रोमांचकारी दुनिया में कदम रखें, जहां असाधारणता केंद्र में है।'
'ओपेनहाइमर' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है। आप सिर्फ 149 रुपये में इसे प्राइम वीडियो स्टोर पर देख सकते हैं।
बता दें, 'ओपेनहाइमर' दुनिया का पहला परमाणु बम बनाने वाले वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है।
इसमें रॉबर्ट डाउन जूनियर भी थे।
ट्विटर पोस्ट
'ओपेनहाइमर' ने ZEE5 पर दी दस्तक
Step into the thrilling world of Oppenheimer, where the extraordinary takes center stage! 🎥 🌌 #OppenheimerOnZEE5, rent now! pic.twitter.com/g7XNHF7wqS
— ZEE5 (@ZEE5India) November 22, 2023