अजय देवगन सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कॉमेडी फिल्म 'गोबर' को करेंगे प्रोड्यूस- रिपोर्ट
अजय देवगन ने अपने अभिनय से फिल्म जगत में खुद को स्थापित किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी बेहतर काम किया है। हाल में अभिषेक बच्चन अभिनीत 'द बिग बुल' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्म को अजय देवगन ने ही अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि अजय सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर एक कॉमेडी फिल्म 'गोबर' को प्रोड्यूस करने वाले हैं।
जीवन से जुड़ी सच्ची घटना से प्रेरित होगी फिल्म
वेराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय अब सिद्धार्थ के साथ एक कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस की योजना बना रहे हैं, जिसका शीर्षक 'गोबर' रखा गया है। यह जीवन से जुड़ी सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म होगी। अजय और सिद्धार्थ ने वेराइटी से बात करते हुए पुष्टि की है कि वे दोनों एक कॉमेडी फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अजय अपने प्रोडक्शन हाउस अजय देवगन फिल्म्स और सिद्धार्थ अपनी कंपनी रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
अजय ने फिल्म की कहानी को लेकर साझा किया अनुभव
अजय ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म की कहानी बिल्कुल अनोखी होगी। उनका मानना है कि फिल्म की कहानी के कारण फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक इसे देखने के लिए थिएटर का रुख जरूर करेंगे। अजय ने कहानी को लेकर कहा, "फिल्म 'गोबर' की कहानी सभी से जुड़ी हुई, अद्वितीय और अविश्वसनीय रूप से मजेदार होने के साथ-साथ मनोरंजक है। मुझे विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को सिनेमाघरों में जाने के लिए मजबूर करेगी।"
फिल्म की कास्टिंग अभी नहीं हुई है फाइनल
अजय के साथी प्रोड्यूसर सिद्धार्थ ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि इस फिल्म में हमारे देश के एक साधारण नागरिक की कहानी को फिल्माया जाएगा। इसमें एक साधारण व्यक्ति को भ्रष्टाचार से जूझते हुए दिखाया जाएगा। उनका मानना है कि इसके अलावा फिल्म में कुछ ऐसे तत्व होंगे जो दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर कर देंगे। फिल्म का निर्देशन निर्माता सबल शेखावत द्वारा किया जाएगा। फिल्म की कास्टिंग को अभी फाइनल नहीं किया गया है।
इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
अजय की इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। सबल ने सम्भित मिश्रा के साथ मिलकर फिल्म का सह-लेखन किया है।
इन फिल्मों में दिखने वाले हैं अजय
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर अभिनेता अजय चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी वह अभिनय करते नजर आएंगे।